इन बागी उम्मीदवारों ने कर दी भाजपा-शिवसेना की नींद हराम, दो विधायक भी शामिल

इन बागी उम्मीदवारों ने कर दी भाजपा-शिवसेना की नींद हराम, दो विधायक भी शामिल

Tejinder Singh
Update: 2019-04-17 14:02 GMT
इन बागी उम्मीदवारों ने कर दी भाजपा-शिवसेना की नींद हराम, दो विधायक भी शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में महागठबंधन और युति गठबंधन के बीच चल रही कांटे की टक्कर में भाजपा-शिवसेना के बागी उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टीयों का खेल खराब करने में जुटे हैं। ‘जीतेंगे नहीं पर जीतने भी नहीं देंगे’ की रणनीति पर चल रहे बागी पार्टियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इनमें विधायक व पूर्व सांसद और पूर्व विधायक शामिल हैं। अपनी पार्टियों से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार जीतें भले ही नहीं लेकिन अपनी पुरानी पार्टियों को हराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। औरंगाबाद, धुले, अहमदनगर, नाशिक, नंदुरबार और शिर्डी ऐसी ही सीटें हैं जहां बागी पार्टियों का गणित बिगाड़ सकते हैं।

Tags:    

Similar News