बीएसएनएल का लाखों रुपए का केबल काटकर ले गए चोर

बीएसएनएल का लाखों रुपए का केबल काटकर ले गए चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-22 06:08 GMT
बीएसएनएल का लाखों रुपए का केबल काटकर ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अज्ञात चोर कामठी रोड गमदूर बार के समीप से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का लाखों रुपए का केबल काटकर ले गए। इससे उत्तर नागपुर में बीएसएनएल की संचार सेवा बुरीतरह प्रभावित हुई है। बीएसएनएल ने पांचपावली थाने में इसकी शिकायत दर्ज की है। बीएसएनएल का कामठी रोड गमदूर बार के समीप मेनहोल है, जिसमें 200 मीटर के 2 हजार पेयर, 12 सौ पेयर व 6 सौ पेयर के केबल थे।

इससे उत्तर नागपुर के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में संचार सेवा चलती है। अज्ञात चोर मेन होल से केबल काटकर कुल 5 केबल ले गए। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। केबल काटकर ले जाने से उत्तर नागपुर के लष्करीबाग, कमाल चौक, चॉक्स कालोनी, बुध्दनगर, आसीनगर, पांचपावली, इंदोरा व वैशालीनगर में संचार सेवा प्रभावित हुई है। 596 लैंडलाइन, 300 ब्राडबैंड व 6 लीजलाइन उपभोक्ताओं की सेवा लड़खड़ा गई है। चोरी की यह वारदात आज बीएसएनएल के ध्यान में आई। पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से शुरू होगी NPR की प्रक्रिया
  
बीएसएनएल की तरफ से संचार सेवा पूर्ववत करने की कोशिश जारी है। उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के लिए बीएसएनएल की तरफ से खेद जताया गया है। केबल की दुरुस्ती व मेंटेनंस का कार्य तेजी से जारी है। शीघ्र ही संचार सेवा पूर्ववत होने का भरोसा जताया गया है।

Tags:    

Similar News