ओलंपिक में जौहर दिखाएगा महाराष्ट्र का यह लाल, जमकर बहा रहा है पसीना

ओलंपिक में जौहर दिखाएगा महाराष्ट्र का यह लाल, जमकर बहा रहा है पसीना

Tejinder Singh
Update: 2020-12-29 12:52 GMT
ओलंपिक में जौहर दिखाएगा महाराष्ट्र का यह लाल, जमकर बहा रहा है पसीना

डिजिटल डेस्क, बीड। भारतीय सेना में महार रेजिमेंट के धावक अविनाश साबले जापान के टोकियो में होने वाली ओलंपिक स्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मांडवा गांव के निवासी अविनाश ने वर्ष 2020 में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा । अब टोकियो ओलंपिक 2021 के लिए चुने गए हैं। राज्य सरकार ने अविनाश समेत अन्य चार खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया। अविनाश पिछले कई सालों से दौड़ में अभ्यास कर रहे हैं।

इतनी ही नहीं वे पहले ही देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत चुके हैं। जिला परिषद स्कूल से पढ़ाई के बाद, अविनाश ने पुणे की स्पोर्ट्स अकादमी में जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान दसवीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने 11 वीं और 12 वीं कक्षा की शिक्षा अमोलक जैन विद्या प्रचार मंडल के पीएम मुनोत जूनियर कॉलेज में पूरी की। इन दो वर्षों में 5000 मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। फिर वह सेना में शामिल हो गए। वर्तमान में अविनाश टोकियो में होने वाले ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News