ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में लूट करने के पहले ही तीन बदमाश गिरफ्तार

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में लूट करने के पहले ही तीन बदमाश गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-11 13:12 GMT
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में लूट करने के पहले ही तीन बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रात के सन्नाटे में काला कंबल ओढ़कर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में वारदात करने की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को जीआरपी की टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है। जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि बीती रात करीब 10.40 बजे के आसपास जब उपनिरीक्षक यदुवंश मिश्रा, आरएम झारिया, एनएस बरसैंया, डीएल उइके, आर गोपाल, मनीष शर्मा और अजय शर्मा इटारसी छोर की ओर गश्त कर रहे थे, तभी में उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दीं, जब शक हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर अंधेरे में छुपे लोगों को पकड़ लिया और जब मौके पर लोहे का कटर, हेक्सा ब्लेड, पेंचकस, चाबी का गुच्छा, लोहे की आरी देखी। तीनों बदमाश अंकित उर्फ कल्लू , नजर खान और सिकंदर खान पिता महमूद अली खान हैं, जिनके खिलाफ रेलवे में पहले से कई मामले चल रहे हैं।

पत्नी को पीटने से रोकने पर किया हमला

गोसलपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के झगड़े को रोकने पहुंचे युवक पर पति द्वारा हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार पौड़ीकला निवासी बद्री लाल चौधरी उम्र 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात घर के सामने रहने वाला जितेंद्र चौधरी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। झगड़ा होता देख वह जितेन्द्र को समझाने लगा, तो जितेन्द्र ने उसके साथ गाली-गलौज की और कहने लगा कि बीच-बचाव करने वाला तू कौन होता है, कहकर मारपीट कर दी। उसने गाली-गलौज करने से मना किया तो जितेन्द्र ने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर आँख के पास चोट पहुँचा दी, तभी जितेन्द्र के साथी सुरेन्द्र चौधरी, अरविंद एवं प्रकाश चौधरी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे,  शोर सुनकर उसके भाई धर्मेन्द्र एवं मिथुन चौधरी आकर बीच-बचाव करने लगे तो सभी ने धर्मेन्द्र एवं मिथुन के साथ मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Tags:    

Similar News