टीकमगढ़ में तेज आंधी ने उखाड़े दर्जनों पेड़

टीकमगढ़ में तेज आंधी ने उखाड़े दर्जनों पेड़

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-06 10:47 GMT
टीकमगढ़ में तेज आंधी ने उखाड़े दर्जनों पेड़

एजेंसी, टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ में पिछले दो दिन से लगातार भीषण गर्मी रहने के बाद कल देर रात से शुरु हुई बारिश और आंधी में दर्जनों पेड़ गिरने की खबर है. जिले में कल देर रात से शुरु हुआ बारिश का दौर तड़के तक जारी रहा. जिले के अधिकतर भागों में औसतन 4.77 मि.मी. और टीकमगढ़ नगर में 21.66 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई. मोहनगढ़ और टीकमगढ़ में दर्जनों पेड़ गिर गए, वहीं दो दर्जन से अधिक मकानों के छप्पर उड़ गए. प्रशासन नुकसान का सर्वे करा रहा है.

हालांकि इस तेज बारिश से गर्मी से हलाकान इस जिले को बड़ी राहत मिली है. यहां पानी के लिए लोगों ने पूरी गर्मीभर कड़ी मशक्कत की है. यहां के गांवों में लोगों को मीलों चलकर पानी भरना पड़ता है. इस बार मई का महीना खत्म होते ही टीकमगढ़ में हैंडपंप और कुएं सूख चुके थे. लोगों का कहना है कि इस बारिश से राहत मिली है. साथ ही लोगों को  अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Similar News