बाघिन ने चीतल किया शिकार, मांस का टुकड़ा काट कर ले गए शिकारी

बाघिन ने चीतल किया शिकार, मांस का टुकड़ा काट कर ले गए शिकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-28 17:11 GMT
बाघिन ने चीतल किया शिकार, मांस का टुकड़ा काट कर ले गए शिकारी


डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघो की सुरक्षा को लेकर लगातार सामनें आ रही घटनाओं के चलते सवालिया निशान खड़े हो रहे है। टाइगर रिजर्व में पिछले 9 माह के दौरान पांच बाघों की मौत हो चुकी है।  वहीं ग्राम मझौली में जंगल के नजदीक स्थित एक खेत में बाघिन पी-213-32 ने शनिवार रविवार की रात्रि को एक चीतल का शिकार किया और बाघिन ने चीतल के कुछ मांस को खा लिया और चीतल को खेत की झाडिय़ो में छोडकऱ जंगल में चली गई। इस बीच अज्ञात शिकारियों द्वारा चीतल के अगले हिस्से के मांस धारदार हथियार से काटकर ले जाया गया है।
 मझौली गांव मे चीतल का शव जिस खेत से बरामद हुआ था उसके मालिक से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व के वफर जोन क्षेत्र में सामनें आये इस घटनाक्रम को लेकर अभी तक पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News