महिलाओं के स्वालंबन के लिए ट्रायो बिजिनेस डे

अकोला महिलाओं के स्वालंबन के लिए ट्रायो बिजिनेस डे

Tejinder Singh
Update: 2022-05-22 09:11 GMT
महिलाओं के स्वालंबन के लिए ट्रायो बिजिनेस डे

डिजिटल डेस्क, अकोला | जेसीआय अकोला न्यू प्रियदर्शिनी की ओर से महिलाओं को व्यवसाय में आगे बढ़ाने के लिए और उन्हें अच्छे से मार्गदर्शन करने के लिए "ट्रायो बिज़नेस डे’ कार्यक्रम लिया गया। पी.आर.ओ मीना बाहेती की जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत दिनों ट्रायो बिज़नेस डे के अंतर्गत विविध कार्यक्रम लिए गए। सबसे पहले बिज़नेस एक्सपो अंतर्गत ज्वेलरी की एक दिन की प्रदर्शनी लगाई गई। इसे सफल बनाने नगर सेविका मनीषा भंसाली पूर्व अध्यक्षा निशा टावरी और  स्वाति राठी ने अथक परिश्रम किया। दूसरे दिन मल्टीलोम ट्रेनिंग ली गई जिसमें कैशलेस ट्रांसक्शन्स व  ई बैंकिंग के बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन ट्रेनर स्वपनिल पवार ने लिया। तीसरे दिन वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत जबलपुर से पधारी सपना जसवानी ने महिलाएं घर बैठे कैसे अपनी खुदकी कमाई कर सकती हैं, इसके बारे में बताया। इसमें जैसी नॉन जैसी सदस्याएं उपस्थित रही। बिज़नेस ट्रायो डे के अवसर पर जेसीआय अध्यक्ष सविता टावरी ने अकोला न्यू प्रियदर्शिनी के जो सदस्य बिज़नेस करती है उनकी बिज़नेस डायरेक्टरी बनाई गई। इस समय आयपीपी, सभी पूर्व अध्यक्षाएं, जेसी तथा नॉन जेसी सदस्यों की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News