सरिया से लदा ट्रक गायब, 12 लाख का लदा था सामान

सरिया से लदा ट्रक गायब, 12 लाख का लदा था सामान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-06 09:15 GMT
सरिया से लदा ट्रक गायब, 12 लाख का लदा था सामान

डिजिटल डेस्क सीधी। रायपुर छत्तीसगढ़ से सरिया लादकर आ रहा ट्रक सीधी पहुंचने के पहले ही गायब हो गया है। ट्रक अनूपपुर जिले के बिजुरी गांव निवासी का बताया गया है जबकि सरिया आनंद ट्रेडर्स का लदा रहा है। घटना 2 अगस्त की बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती आवेदन में व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचन्द्र गुप्ता ने बताया कि रायपुर से चलकर 2 अगस्त की शाम सरिया से लदा ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1228 रक्षा बंधन की छुट्टी होने के कारण एसके पेट्रोल पम्प बंजारी में चालक उतर गया था। चालक समीप के ही जोगीपहाड़ी ग्राम का निवासी बताया गया है। सरिया से लदा ट्रक खलासी के जिम्मे छोड़ गया था। बताया जाता है कि 2 अगस्त को रात करीब 9 बजे मनोज पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय करने के बाद सरिया से लदा ट्रक गायब हो गया है। ट्रक में 12 लाख 7 हजार रूपये का सरिया यूनाइटेड स्ट्रीट ट्रेडर्स रायपुर से लदकर आ रहा था। वाहन मालिका का नाम दिनेश द्विवेदी बताया गया है जबकि चालक परवेश यादव और खलासी राजेश सिंह गोंड़ निवासी डडौर ग्राम मझौली के बताये गये हैं। सरिया से लदे ट्रक के चोरी जाने के मामले में भीम कामदार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट जमोड़ी चौकी में अगले दिन ही कर दी गई है। गायब ट्रक का पता बताने वालो के लिए ईनाम की भी घोषणा की गई है। फिलहाल घटना के कई दिनों बाद लापता हुए ट्रक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का आलम बना हुआ है। 
 

Tags:    

Similar News