तुमाने ने संसद में उठाया गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव का मसला 

तुमाने ने संसद में उठाया गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव का मसला 

Tejinder Singh
Update: 2019-11-21 14:47 GMT
तुमाने ने संसद में उठाया गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव का मसला 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामटेक से शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने सरकार से कामठी में गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग की है। गुरूवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान तुमाने ने यह मसला उठाया और कहा कि कामठी में बड़ी रेलगाड़ियों के ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
शिवसेना सांसद ने कहा कि रामटेक संसदीय क्षेत्र में आने वाला कामठी एक बड़ा शहर है। इसकी आबादी लगभग दो लाख है।

विशेष बात यह कि कामठी में आर्मी का बेस है। लेकिन नागपुर से जो रेलगाड़ियां चलती हैं, वह गाड़ियां बड़ा शहर होने के बावजूद कामठी में नहीं रूकती हैं। उन्होने रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया कि निजामुद्दीन से बिलासपुर और बिलासपुर से निजामुद्दीन तक चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस का कामठी में ठहराव देने का निर्णय यथाशीघ्र करें। इससे लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी।

Tags:    

Similar News