ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहे नगर सैनिक के बेटे समेत दो गिरफ्तार

ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहे नगर सैनिक के बेटे समेत दो गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-27 12:09 GMT
ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहे नगर सैनिक के बेटे समेत दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। ट्रक चालकों से रंगदारी टैक्स वसूलने के आरोप में कोलगवां पुलिस ने नगर सैनिक के बेटे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, उनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात को तकरीबन 1 बजे उतैली निवासी भूरा कुशवाहा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में गल्ला खाली करने के बाद ट्रक लेकर घर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी बाइक से आए दो युवकों ने ट्रक रूकवाकर चालक से गाली-गलौच करते हुए रूपयों की मांग की। तभी कुछ और वाहन वहां से गुजरे तो बदमाश पीछे हट गए, तब किसी तरह भूरा जान बचाकर भागा और थाने जाकर आपबीती सुनाया, जिस पर आईपीसी की धारा 384, 386 और 34 की कायमी कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच ट्रकों से वसूली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपियों के चेहरे और पुलिस   की बाइक नजर आ रही थी। फौरन ही वीडियो से दोनों की पहचान कर सिद्धार्थ नगर में दबिश देते हुए आरोपी वीरेन्द्र सेन पुत्र डोलेन्द्र सेन 28 वर्ष और रवि वर्मा पुत्र मुन्नालाल 22 वर्ष को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक  जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में एएसआई राकेश मिश्रा, आरक्षक धीरेन्द्र सुब्बा और संदीप नामदेव शामिल रहे।
होमगार्ड में कार्यरत हैं वीरेन्द्र के पिता
पकड़े गए आरोपियों में से वीरेन्द्र सेन के पिता डोलेन्द्र सेन होमगार्डस में  सैनिक के पद पर कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी वर्तमान समय पर रामपुर बाघेलान की एसडीएम संस्कृति शर्मा की सुरक्षा के लिए लगाई गई है। रंगदारी वसूलने में इस्तेमाल की गई बाइक भी सैनिक की ही है, जिसमें नियम विरूद्ध तरीके से पुलिस का स्टीकर लगाकर वीरेन्द्र फर्राटा भरता था और अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दे रहा था। शहर में ऐसे सैकड़ों बाइक, कार और अन्य वाहन हैं जिनमें पुलिस लिखा रहता है, यदि सभी की जांच की जाए तो अधिकांश फर्जी निकलेंगे।
 

Tags:    

Similar News