कोरोना वायरस के संदेह में खजुराहो एयरपोर्ट पर दो विदेशी पर्यटक को रोका गया

कोरोना वायरस के संदेह में खजुराहो एयरपोर्ट पर दो विदेशी पर्यटक को रोका गया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-04 13:02 GMT
कोरोना वायरस के संदेह में खजुराहो एयरपोर्ट पर दो विदेशी पर्यटक को रोका गया

डिजिटल डेस्क छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने आए दो पर्यटकों में कोरोना वायरस के लक्षण होने के संदेह पर उन्हें खजुराहो एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। मेडिकल टीम जांच के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर बुलाई गई है। इस खबर के बाद से ही एयरपोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है। कोई भी कर्मचारी इन पर्यटकों के पास नहीं जा रहा है। यह पर्यटक एयर इंडिया की फ्लाइट से कुछ देर पहले ही खजुराहो पहुंचे हैं।पर्यटक बनारस जाने की तैयारी में थे । 
इस संबंध में बताया गया है कि एयरपोर्ट पर पूंछतांछ के दौरान इटली से आए इन पर्यटकों ने सर्दी जुकाम होने की शिकायत की थी । इस जानकारी के मिलते ही सावधानी के तौर पर पर्यटक  के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए छतरपुर जिला अस्पताल से एक मेडिकल टीम बुलाई गई । डाक्टरों की सलाह पर पर्यटकों को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया । यहां आइसोलेशन वार्ड ने होने के कारण पर्यटकों को नौगांव ले जाया गया । यहां के अस्पताल में इन पर्यटकों को निगरानी में रखा गया है । जब तक ये पर्यटक एयरपोर्ट पर रहे वहां हड़कंप की स्थिति बनी । यहां तक की वहां मौजूद लोगों ने स्वत: इनसे दूरी बना ली ।

Tags:    

Similar News