परीक्षा देने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत ,दोनों थे एकलौते -माफिया ने खोदी है मौत की खाई 

परीक्षा देने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत ,दोनों थे एकलौते -माफिया ने खोदी है मौत की खाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-26 12:01 GMT
परीक्षा देने गये दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत ,दोनों थे एकलौते -माफिया ने खोदी है मौत की खाई 

डिजिटल डेस्क हरपालपुर(छतरपुर)। हरपालपुर थाना क्षेत्र के गलान गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल परीक्षा देने के लिए गए बच्चे स्कूल के पास मोरम खदान में भरे पानी में डूब गए। घटना को देख वहां पर मंदिर में पुताई कर रहे एक युवक घनश्याम अहिरवार  द्वारा एक छात्र को पानी निकाल कर  उसकी जान बचाई। लेकिन दो छात्र पानी में डूब गए। घटना की सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों द्वारा करीब दो घंटे खोज कर दोनों को निकाला और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

गणित की परीक्षा थी
 जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के गलान गांव में गांव के करीब आधा किलोमीटर दूर पहाड़ी में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला है। गुरुवार को स्कूल में कक्षा 5वीं पर्यावरण और 8वीं का गणित की परीक्षा थी। गांव के लोगों ने बताया कि बच्चे स्कूल में करीब 10 बजे पहुंच जाते हैं और स्कूल 10.30 बजे खोला जाता है। गुरुवार को बच्चे स्कूल में गए। जहां से तीन बच्चे जयहिंद परिहार (12) पिता गोविंद परिहार कक्षा 8, यश (9) पिता चरण सिंह कक्षा 5 और गोलू यादव (13) पिता मिथलेश यादव कक्षा 7 स्कूल में साइकिल और बस्ता रखकर स्कूल के पीछे स्थित मोरम खदान में भरे पानी में नहाने के लिए चले गए। जहां पर नहाते समय तीनों डूबने लगे उनकी चीख पुकार सुन वहां पर मंदिर में पुताई कर रहा नाउपहारिया गांव  निवासी घनश्याम अहिरवार ने गोलू यादव  को बॉल पकड़ कर बाहर निकाला और गांव के लोगों को सूचना देकर दो डूबे छात्रा की खोज में लग गया।  करीब दो घंटे बाद 12 बजे दोनों छात्रों को निकाला और आनन फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । 

Tags:    

Similar News