दो मासूमों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत, खदान संचालक की शह पर पुलिस ने शवों यूपी भेजा 

दो मासूमों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत, खदान संचालक की शह पर पुलिस ने शवों यूपी भेजा 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-29 09:25 GMT
दो मासूमों की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत, खदान संचालक की शह पर पुलिस ने शवों यूपी भेजा 

डिजिटल डेस्क लवकुशनगर । प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के कंधारी पहाड़ स्थित पत्थर खदान में भरे पानी मे दो मासूमों के डूब जाने से मौत हो गई है। यह पत्थर खदान प्रकाश बम्होरी निवासी अमर सिंह की बताई जा रही है। पहाड़ी के पास ही कुशवाहा समाज का एक पुरवा है। रविवार को दोपहर एक बजे गोलू पिता करीम कुशवाहा 7 वर्ष,  मनीष पिता मंगल कुशवाहा 8 वर्ष पत्थर खदान पर अपनी मां के साथ नहाने गए थे। यह दोनों खदान में भरे पानी में डूब गए। जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद मोटर इंजनों से पानी खाली कराया गया है। खदान में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। 4 घंटे बाद खदान से बरामद हुए शवों को इलाज के लिए यूपी के महोबा ले जाया गया। वहां जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह डॉक्टरों की टीम जैसे ही इन शवों के पीएम के लिए तैयार हुई, तभी मृतकों के परिवार के लोगों ने पीएम कराने से मना कर दिया। देर शाम इन्हें दफनाया गया। इस हादसे में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। घटना की सूचना के बाद करीब एक घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुची और इलाज के नाम जानबूझकर महोबा भेजा, ताकि यह मामला दो राज्यों में जांच के नाम पर फंस जाए।
इनका कहना है
- इलाज के लिए दोनों बच्चों को महोबा भेजा गया था। जहां उन्हें  मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली महोबा पुलिस मामले की जांच कर रही केस डायरी आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी।
  सुखेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी प्रकाशबम्होरी
 

Tags:    

Similar News