सस्ता फर्नीचर बेचने के विवाद पर दो पक्ष भिड़े

सस्ता फर्नीचर बेचने के विवाद पर दो पक्ष भिड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-20 08:58 GMT
सस्ता फर्नीचर बेचने के विवाद पर दो पक्ष भिड़े

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित बढ़ई मोहल्ला में बीती रात सस्ता फर्नीचर बेचने को लेकर विवाद करते हुए दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। सूत्रों के अनुसार बढ़ई मोहल्ला निवासी प्रमोद कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय विकास विश्वकर्मा आया और उसके बेटे मोहित कश्यप से कहने लगा कि वह सस्ती टेबल क्यों बेच रहा है, मोहित ने उससे कहा कि उसका सामान है वह सस्ते में बेचे या महँगे में उसे इस बात से क्या लेना देना है। इस बात को लेकर विकास ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, उसी समय विकास की ओर से विशाल और अक्कू भी आये और बेस बॉल के बैट से मारपीट कर मोहित को घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से आकाश विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहित कश्यप सुमित व राकेश कश्यप ने पहले मारपीट की है। बीच-बचाव करने पहुँचे पिता मनोज विश्वकर्मा, माँ मधु, भाई विशाल से भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया।
बाइक से गिरे युवकों ने किया हमला
 विजय नगर थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के पास बाइक से गिरे युवकों द्वारा मदद करने वाले युवक पर हमला किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार भिलौदा कटंगी निवासी सौरभ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रात डेढ़ बजे के करीब खाना खाने मुन्ना होटल गया था उसी दौरान बाइक सवार दो लड़के आये जो होटल के सामने गिर गये। वो उनकी मदद करने पहुँचा तो वे विवाद करने लगे। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने विवाद शांत करा दिया। उसके बाद वह अपने साथी राहुल व नानू के साथ बाइक से माढ़ोताल की ओर जा रहे थे। रास्ते में उक्त युवक अपने एक अन्य साथी के साथ मिले और उन्हें रोककर डंडे व किसी नुकीली चीज  से हमला कर घायल कर दिया।   रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News