सड़क पर ऑयल गिरने से एक के बाद हुए हादसे, सीसीटीवी के बावजूद ट्रैफिक विभाग को भनक नहीं

सड़क पर ऑयल गिरने से एक के बाद हुए हादसे, सीसीटीवी के बावजूद ट्रैफिक विभाग को भनक नहीं

Tejinder Singh
Update: 2019-04-08 12:11 GMT
सड़क पर ऑयल गिरने से एक के बाद हुए हादसे, सीसीटीवी के बावजूद ट्रैफिक विभाग को भनक नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के महल से ग्रेट नाग रोड को जोड़ने वाली सड़क पर तेल गिरने से एक के बाद एक एक्सीडेंट हुए. लेकिन हैरानी की बात है कि इस दौरान चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस दिखाई ही नहीं दी। दो पहिया वाहन सवार सड़क पर बुरी तरह फिसले। जानकारों के मुताबिक सड़क पर तेल गिरने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया जाना चाहिए, पानी के प्रेशर से सड़क की चिकनाई दूर की जाती है, नहीं तो तेल के सूखने तक यही हाल होता है।

Tags:    

Similar News