उद्धव की अपील - बालासाहब को श्रद्धांजलि देने शिवतीर्थ पर न करें भीड़

उद्धव की अपील - बालासाहब को श्रद्धांजलि देने शिवतीर्थ पर न करें भीड़

Tejinder Singh
Update: 2020-11-16 14:43 GMT
उद्धव की अपील - बालासाहब को श्रद्धांजलि देने शिवतीर्थ पर न करें भीड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को उनके स्मृति स्थल शिवतीर्थ पर शिवसैनिकों से भीड़ न करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने शिवसैनिकों से कहा है कि जो जहां हैं, वहीं से बालासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें। कोरोना का संकट अभी बना हुआ है। इसलिए शिवतीर्थ पर आकर भीड़ न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसैनिकों की शिवतीर्थ पर आकर बालासाहब को नमन करने की भावना है। मैं बालासाहब के प्रति आपकी भावना और श्रद्धा को समझ सकता हूं। लेकिन कोरोना के कारण इस बार संयम रखें। आप जहां हैं वहीं से बालासाहब को नमन कर सकते हैं। अनुशासन और कोरोना के नियमों का पालन करें। यही बालासाहब को सच्ची श्रद्धांजलि साबित होगी।

बालासाहब की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में स्थित शिवतीर्थ पर हजारों शिवसैनिक आते हैं। लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य और सरकार के मंत्री ही शिवतीर्थ पर श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे
 

Tags:    

Similar News