लावारिस टिफिन से मेट्रो स्टेशन पर खलबली

लावारिस टिफिन से मेट्रो स्टेशन पर खलबली

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-21 13:37 GMT
लावारिस टिफिन से मेट्रो स्टेशन पर खलबली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एयरपोर्ट साउथ मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को लावारिस टिफिन पाए जाने से खलबली मच गई। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों से खचाखच भरे मेट्रो स्टेशन को खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ते ने एस्केलेटर के नीचे छिपाकर रखे गए टिफिन को अपने कब्जे में लेने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। महामेट्रो ने अपनी सुरक्षा प्रणाली के ट्रायल के लिए मंगलवार को एयरपोर्ट साउथ मेट्रो स्टेशन पर मॉकड्रिल की। जिसमें लावारिस वस्तु पाए जाने पर बम निरोधक दस्ता (बीबीडीएस) को सूचना देकर सभी सुरक्षा प्रणाली की जांच की गई। दोपहार 3.30 बजे महामेट्रो के एयरपोर्ट साउथ मेट्रो स्टेशन के ऐस्केलेटर के पास लावारिस अवस्था में रखे एक टिफिन बॉक्स को देखकर मेट्रो स्टेशन पर खलबली मच गई।  स्टेशन की साफ-सफाई के लिए तैनात कर्मचारी पंकज को टिफिन बॉक्स दिखाई दिया। पता चला कि, टिफिन बॉक्स लापरवाही के कारण नहीं, बल्कि किसी ने जानबूझकर एस्केलेटर के पास खाली जगह देखकर छुपा रखा है।

तुरंत स्टेशन खाली कराया गया

एयरपोर्ट साउथ स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है, ट्रेन आने का समय होने के कारण प्लेटफार्म पर यात्री मौजूद थे। पंकज ने अनहोनी होने की आशंका के चलते बिना समय गवाएं इसकी जानकारी स्टेशन कंट्रोलर शशांक पाटील को दी। पाटील स्टाफ और सुरक्षाकर्मी को लेकर तत्काल स्पॉट पर पहुंचे। जांच करते हुए पाटील ने तुरंत बीबीडीएस को इसकी सूचना दी। करीब 30 मिनिट बाद दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा। दस्ते के अधिकारी और कर्मियों ने तुरंत एक्शन लिया। स्टेशन परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस दल और एम्बुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच-पड़ताल करने के बाद इस बात का भरोसा हो गया कि, टिफिन में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं है। दस्ता टिफिन बॉक्स को लेकर रवाना हो गया। इसके पूर्व दस्ते के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मेट्रो स्टेशन का कामकाज पूर्ववत शुरू हुआ।
 

Tags:    

Similar News