पुलिस पर भारी रेत माफिया, लूट कर भाग गए बदमाश

पुलिस पर भारी रेत माफिया, लूट कर भाग गए बदमाश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 02:53 GMT
पुलिस पर भारी रेत माफिया, लूट कर भाग गए बदमाश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर. जबलपुर के पाटन में रेत चोरी करने से रोकने पर तीन बदमाशों ने रेत खदान कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले के बाद बदमाश 90 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। हैरानी की बात है कि पाटन पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।बदमाशों को बचाने के लिए सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। दरअसल पिछले कुछ दिनों से रेत स्टॉक में से रेत चोरी की जा रही थी। सोमवार रात 2.30 बजे रेत खदान के कर्मचारी रेत स्टॉक की सुरक्षा कर रहे थे, तभी अचानक जीतू ठाकुर, आनंद ठाकुर और राहुल ठाकुर ने खदान कर्मियों पर बंदूक की बट और डंडों से हमला कर दिया। हमले में कर्मचारी कमलेश ठाकुर, गोविंद पाटकर और अनिकेत घायल हुए है। इसके बाद बदमाश कर्मचारियों की कार में तोड़फोड़ कर रेत रॉयल्टी के 90 हजार रुपए लूट ले गए। घटना के बाद घायल कर्मचारी पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस मामले की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई है।

Similar News