केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने पीकेवी के खेत तालाब का लिया जायजा

अकोला  केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने पीकेवी के खेत तालाब का लिया जायजा

Tejinder Singh
Update: 2022-05-29 10:58 GMT
केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने पीकेवी के खेत तालाब का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, अकोला। मई माह के अंत में पानी की किल्लत से नागरिकों के अलावा वन प्राणी बेहाल हो जात है। लेकिन डा पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की ओर से वणी रंभापुर में निर्माण किए गए प्रेक्षत्र पर खेत तलाब में बडे पैमाने पर पानी देखकर केंद्रिय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने हर्ष व्यक्त किया जिसका उल्लेख उन्होंने किताब प्रकाशन सम्मेलन में किया। डा पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविदयालय की ओर वणी रंभापुर व बाभुलगांव के प्रक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सहयोग से खेत तलाब का निर्माण किया गया। इन परिसर में निर्माण किए गए खेत तलाब का केंद्रिय सड़क महामार्ग नितिन गडकरी ने जायजा लिया। देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर निर्माण करने की मुहिम  संचालित की जा रही है। इस मुहिम के तहत पीकेवी के प्रक्षेत्र में पानी का स्त्रोत बढाने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग के माध्यम से खेत तलाब का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग के निर्माण के लिए लगने वाला गौण खनिज इन प्रक्षेत्र से लिया गया। कृषि विश्वविद्यालय व पशु विज्ञान व मत्सविज्ञान विद्यापीठ के अंतर्गत प्रक्षेत्र में 30 प्रतिशत खेत तलाब निर्माण किया गया है। प्रक्षेत्र में शाश्वत जलस्त्रोत उपलब्ध रहने वाला है। खेत तलाब के आसपास के ग्राम में जलसंग्रहण में बढोतरी होकर सिंचाई क्षेत्र बढ गया है, इसके अलावा जलसमृध्दी हो रही है। हैंडपंप, कुंओं में जल दिखाई दे रहा है। इस ग्रीष्मकालीन काल में भी पानी उपलब्ध है। पीकेवी के अंतर्गत आने वाले प्रक्षेत्र में निर्माण किए गए खेत तलाब के चलते 600 हेक्टेयर जमीन में पानी दिखाई दे रहा है। पानी के चलते चना, करडई फसलों की उत्पादन लिया जा रहा है। केंद्रिय मंत्री के जायजे के दौरान उपस्थिति ने वणी रंभापुर के तलाब का जलपूजन किया। केंद्रिय मंत्री के साथ राज्य कृषि मंत्री दादाजी भुसे, विधानपरिषद के सदस्य डा रणजीत पाटील, विधायक अमोल मिटकरी, वसंत खंडेलवाल, विधायक गोवर्धन शर्मा, हरीष पिंपले, प्रकाश भारसाकले, रणधीर सावरकर, पीकेवी के कुलगुरू डा विलास भाले, महाराष्ट्र पशु विज्ञान व मत्सविज्ञान विद्यापीठ नागपुर के कुलगुरू डा आशिष पातुरकर, जिलाधिकारी नीमा अरोरा, मनपा आयुक्त कविता दि्वेदी, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे के अलावा विविध विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News