देर शाम तक जारी रहा टीकाकरण , छूट गये लोगों को पहली डोज लगाने पर फोकस

कोराना वैक्सीनेशन अभियान का चौथा चरण देर शाम तक जारी रहा टीकाकरण , छूट गये लोगों को पहली डोज लगाने पर फोकस

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-27 13:35 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सौ फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल करने आज जिले में चौथे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समितियों समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। एक दिन के इस महाअभियान में वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। टीके लगाने जिले में करीब 350 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इसके अलावा मोबाईल वैक्सीनेशन वेन के जरिये घर-घर जाकर भी छूट गये लोगों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिये जबलपुर शहर में चालीस तथा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच मोबाईल वैक्सीन वेन तैनात की गई हैं। आज 60 हजार से ज्यादास व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। देर शाम तक टीकाकरण जारी रहा। दिव्यांगों एवं अक्षम लोगों के लिए मोबाइल टीकाकरण वेन महाअभियान के दौरान दिव्यांगों अथवा टीकाकरण केन्द्र तक आने में अक्षम लोगों के लिए मोबाइल टीकाकरण वेन की व्यवस्था भी की गई ।
 

Tags:    

Similar News