वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश - 4 गिरफ्तार, पुलिस की बाइक समेत15 गाड़ी बरामद

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश - 4 गिरफ्तार, पुलिस की बाइक समेत15 गाड़ी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-27 09:17 GMT
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश - 4 गिरफ्तार, पुलिस की बाइक समेत15 गाड़ी बरामद

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने लम्बे समय से जिले के अलग-अलग इलाकों में दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए  15 गाडिय़ां बरामद कर ली हंै। पकड़े गए चारों आरोपी रीवा जिले के निवासी हैं, जिनसे पूछताछ में अहम जानकारी भी मिली है। इसी गिरोह ने सिविल लाइन चौराहे से आरक्षक की सरकारी बाइक भी चोरी की थी। पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में रामपुर क्षेत्र से एक के बाद एक कई बाइक चोरी कर ली गई थीं, जिस पर विशेष टीम बनाकर बदमाशों की तलाश श्ुारू कराई गई तभी गुरूवार शाम को मुखबिर के जरिए खबर मिली कि यहां से गाडिय़ां गायब करने में रीवा के शातिर बदमाशों का हाथ है। लिहाजा टीम ने पूरी तैयारी के साथ वहां जाकर आदतन बदमाश शक्ति सिंह पुत्र प्रेम सिंह 34 वर्ष निवासी संजय नगर , जयस्तंभ चौक रीवा के घर पर दबिश दी और उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर कई मोटरसाइकिल बरामद कराई और अपने साथियों अशरफ अली अंसारी पुत्र मोहम्मद वसीम अंसारी, 24 वर्ष निवासी पोखरी टोला रीवा, ओमप्रकाश उर्फ लाला चौरसिया पुत्र ईश्वरदीन 28 वर्ष निवासी पोखरीटोला और बलराम कुशवाहा पुत्र चंद्रभान 32 वर्ष निवासी बाणसागर कालोनी के नाम उगल दिए। तब पुलिस ने उक्त आरोपियों को भी पकड़ लिया और उनके कब्जे से भी दुपहिया वाहन जब्त कर लिए। ये बदमाश  रामपुर बाघेलान और कोटर थाना क्षेत्र में वारदात करते थे। इनके निशाने पर  सतना-रीवा रोड से लगे बेला, सज्जनपुर, रामवन, अबेर और कोटर का इलाका रहता था। यहां से गाड़ी चुराकर भागने में आसानी के कारण अक्सर इस तरफ चले जाते थे। 
जब्त वाहन की कीमत 10 लाख
पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 15 गाडिय़ां बरामद की हैं, जिनकी कीमत 10 लाख से ज्यादा है। आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4) सीआरपीसी /379 आईपीसी पंजीबद्ध किया है। बरामद गाडिय़ों में पल्सर क्रमांक एमपी 19 एमई 1966, एमपी 19 एमएल 6995, एमपी 17 एमजी 0356, टीवीएस अपाची क्रमांक एमपी 03 ए 2665, एमपी 17 एमई 9151, सुजुकी एसेस क्रमांक एमपी 17 एमएम 5605, एक्टिवा क्रमांक एमपी 17-5351, हॉन्डा शाइन क्रमांक एमपी 19 एमएम 5941, एमएच 14 बीई 1682, एमपी 17 एमजी 7138, सीडी डीलेक्स क्रमांक एमपी 19-3502, सीजी 04 एमजी 6250, बिना नंबर की हॉन्डा ड्रीम यूगा, एक बिना नंबर की स्कूटी और हॉन्डा स्टनर एमपी 17 एमसी 2705 शामिल हैं। कुछ गाडिय़ां रीवा से भी चोरी की गई थीं। 
 

Tags:    

Similar News