व्यापारी से लूटपाट कर घर से 15 हजार रुपये मँगवाने वाले शातिर लुटेरे पकड़ाए - नई बाइक खरीदने के लिए पहुँचे थे लुटेरे

व्यापारी से लूटपाट कर घर से 15 हजार रुपये मँगवाने वाले शातिर लुटेरे पकड़ाए - नई बाइक खरीदने के लिए पहुँचे थे लुटेरे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-15 08:25 GMT
व्यापारी से लूटपाट कर घर से 15 हजार रुपये मँगवाने वाले शातिर लुटेरे पकड़ाए - नई बाइक खरीदने के लिए पहुँचे थे लुटेरे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में विगत रात मानव उत्थान सेवा समिति आश्रम के पास शनि मंदिर से लौट रहे बाइक सवार व्यापारी से मारपीट कर लूटपाट की गयी थी। उसके बाद शातिर लुटेरों ने व्यापारी को धमकाते हुए  घर से भी 15 हजार रुपये मँगवा लिए थे। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल शातिर लुटेरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोच लिया। तीनों आरोपी नई बाइक खरीदने के लिए एक वाहन शोरूम पहुँचे थे वहाँ पर तीनों पकड़ लिए गये। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। इस संबंध में बताया गया कि मदन महल खालसा कॉलेज के पास रहने वाले 57 वर्षीय कन्हैया लाल कुकरेजा ने रविवार की दोपहर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे सब्जी व दोना बेचने का कारोबार करते हैं। शनिवार को बाइक क्रमांक एमपी 20 एमसी 5800 लेकर लम्हेटी स्थित शनि मंदिर दर्शन करने गये थे। वहाँ से लौटते समय रात में मानव उत्थान सेवा आश्रम के सामने तीन लोगों ने मिलकर उससे मारपीट कर लूटपाट की एवं उसके बाद धमकाते हुए एक लुटेरे को घर भेजकर 15 हजार रुपये मँगवाए थे। पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि शुभम पूर्व में मदन महल व गढ़ा में लूट व चोरी में पकड़ा जा चुका है। वह अपने बड़े भाई एवं दोस्त के साथ नई बाइक खरीदने शोरूम गया है। जानकारी लगने पर पुलिस ने शोरूम के सामने छोटू उर्फ शुभम उर्फ धनराज बेन, उसके भाई बसंत बेन शाहनाला व साथी कृष्णा झारिया को पकड़ा और पूछताछ कर लूट की रकम में से 13 हजार 280 व चाँदी की अँगूठी, चेन आदि सामान बरामद किया गया है। लुटेरों को पकडऩे में एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह, सीएसपी रवि चौहान, टीआई सतीश पटैल व उनकी टीम की भूमिका प्रभावी रही।
 

Tags:    

Similar News