हेमंत कटारे मामले में अपने नाम का खुलासा करे पीड़ित : हाईकोर्ट

हेमंत कटारे मामले में अपने नाम का खुलासा करे पीड़ित : हाईकोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-27 09:02 GMT
हेमंत कटारे मामले में अपने नाम का खुलासा करे पीड़ित : हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दुष्कर्म के आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक हेमन्त कटारे के मामले में नया मोड़ आ गया है। कटारे की गिरफ्तारी न होने को चुनौती देने वाली पीडि़त लड़की की याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस रोहित आर्या की एकलपीठ ने कहा है कि जब लड़की अपने नाम से बलात्कार की एफआईआर दर्ज करा सकती है, तो उसे अपने नाम से ही याचिका दायर करना थी। अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि याचिका में अपने नाम का उल्लेख करे। इस निर्देश के साथ अदालत ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए बढा दी।
दुष्कर्म के आरोप में विधायक की गिरफ्तारी न होने को चुनौती देने वाली पीडि़त लड़की की याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं । इस संबंध में ज्ञात होवे कि दरअसल यह मामला पीडि़त लड़की ने दायर करके दुराचार के आरोप में विधायक हेमन्त कटारे की गिरफ्तारी न होने को चुनौती दी है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ़ यह केस 21 वर्षीय जर्नलिज्म की छात्रा की शिकायत पर भोपाल के बजरिया और महिला थाने में बलात्कार और अपहरण के 2 मामले दर्ज हुए है।   कटारे मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. सत्यदेव कटारे के बेटे हैं। सत्यदेव कटारे के निधन के बाद अटेर विधानसभा सीट में उपचुनाव हुआ था जिसमें उन्हें जीत मिली थी। यह हाई प्रोफाइल मामल पिछले कई दिनों से चर्चा में है और यह कई मोड़ ले चुका है ।अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि याचिका में अपने नाम का उल्लेख करे। याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस निर्देश के साथ अदालत ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए बढा दी। एक बार फिर आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक हेमन्त कटारे के इस मामले में नया मोड़ आ गया है ।

Similar News