ग्राम पंचायत चुनाव : सभी दलों के जीत के अपने-अपने दावे, बीड में क्षीरसागर ने मारी बाजी

ग्राम पंचायत चुनाव : सभी दलों के जीत के अपने-अपने दावे, बीड में क्षीरसागर ने मारी बाजी

Tejinder Singh
Update: 2021-01-18 14:11 GMT
ग्राम पंचायत चुनाव : सभी दलों के जीत के अपने-अपने दावे, बीड में क्षीरसागर ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 34 जिलों के 12 हजार 711 ग्राम पंचायतों के चुनाव में सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी सरकार के तीन घटक दलों शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा नेल अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे किए हैं। महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों में से शिवसेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि भाजपा ने राज्य में नंबर-वन की पार्टी बनने का दावा किया है। सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायतों के चुनाव के वोटों की गिनती की। चुनाव परिणाम देर रात तक घोषित होते रहे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि राज्य में 4 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में कांग्रेस को बहुमत मिला है। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में महाविकास आघाड़ी ने 80 प्रतिशत सीटें हासिल की है। अहमदनगर में थोरात ने कहा कि ग्राम पंचायतों के चुनाव में जनता ने राज्य सरकार के एक साल के काम पर विश्वास जताया है। थोरात ने बताया कि कोल्हापुर, नंदूरबार, लातूर, नांदेड़, अमरावती, यवतमाल, नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, उस्मानाबाद, वाशिम और बुलढाणा जिले के चुनाव नतीजों में कांग्रेस पहले क्रमाक का दल बना है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद की छह सीटों के चुनाव की तरह ग्राम पंचायतों चुनाव में भी भाजपा की करारी हार हुई है। राज्य की जनता ने महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के समर्थित उम्मीदवारों पर विश्वास जताया है। 

Tags:    

Similar News