एनआरआई की जमीन हड़पकर तान दिया विजन महल

एसपी कार्यालय में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में व्हील चेयर पर पहुँची वृद्धा, एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई  एनआरआई की जमीन हड़पकर तान दिया विजन महल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-06 08:41 GMT
एनआरआई की जमीन हड़पकर तान दिया विजन महल

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित किए गये शिकायत निवारण शिविर में मेला जैसा माहौल था। शिविर में कुल 238 शिकायतों की सुनवाई हुुई। शिविर शुरू होते ही व्हील चेयर पर पहुँची वृद्ध महिला को देख एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा खुद उसके पास पहुँचे और शिकायत सुनी। वृद्ध महिला द्वारा बताया गया कि उसकी जमीन फर्जी पावर ऑफ अटर्नी के आधार पर हड़पकर उस पर होटल विजन महल तान दी गयी है। एसपी ने शिकायत पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शिकायत में आईबी वाय काटेज चौथा मील तिलहरी निवासी ईवान थार्नवर पति स्व. आरआई थार्नवर उम्र 90 वर्ष ने बताया कि उनके ससुर ऐरिक जेम्स और सास श्रीमती ओ थार्नवर द्वारा तिलहरी में कुल 7 एकड़ जमीन वर्ष 1941 में क्रय की गयी थी। ससुर की मौत के बाद सास ने एक वसीयतनामा निष्पादित कर उक्त सम्पत्ति अपने पुत्र रोनाल्ड यान थार्नवर एवं एनआरआई तीन पुत्रियों के नाम कर दी थी। उक्त जमीन की छलपूर्वक तैयार की गई रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से आनंद विजन व अन्य को 11 सितम्बर 1998 को विक्रय कर दी गयी। पीडि़त महिला का कहना था कि उनकी अनुमति के बिना ही पावर ऑफ अटर्नी का गलत इस्तेमाल करते हुए जमीन हड़पकर उस पर विजन महल होटल बना ली गयी है। अब धोखाधड़ी करने वाले डरा धमका रहे हैं। आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर इस शिविर में एसपी के अलावा एएसपी शिवेश बघेल, गोपाल खांडेल एवं अधिकारियों ने पीडि़तों की समस्याएँ सुनीं।

Tags:    

Similar News