व्यापमं घोटाला : बर्खास्त एक दर्जन छात्रों की याचिकाएं खारिज

व्यापमं घोटाला : बर्खास्त एक दर्जन छात्रों की याचिकाएं खारिज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-04 10:29 GMT
व्यापमं घोटाला : बर्खास्त एक दर्जन छात्रों की याचिकाएं खारिज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर. जबलपुर हाईकोर्ट ने एक दर्जन मेडिकल छात्रों की याचिकाएं खारिज कर दी है। ये वो सभी छात्र है, जिन पर वर्ष 2012 में आयोजित पीएमटी परीक्षा की ओएमआर शीट्स खाली छोड़ी थी और फिर बाद में व्यापमं के अधिकारियों ने उन्हें भरा था।

एक ओएमआर शीट्स में कई तरह की स्याही के इस्तेमाल पर इन सभी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। छात्रों की याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने 23 सितंबर 2015 को अंतरिम राहत देकर कहा था कि सभी याचिकाकर्ता छात्र अपनी-अपनी क्लास में बैठकर परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन उनका रिजल्ट बिना कोर्ट की इजाजत के घोषित नहीं किया जाएगा। इस मामले में चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी 12 याचिकाएं खारिज कर दी।

Similar News