विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा में वाशिम के पहलवान चमके

वाशिंम विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा में वाशिम के पहलवान चमके

Tejinder Singh
Update: 2022-04-06 12:27 GMT
विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा में वाशिम के पहलवान चमके

डिजिटल डेस्क, वाशिंम. सांसद क्रीड़ा महोत्सव अंतर्गत वर्धा जिले के देवली में आयोजित 36 वी विदर्भ केसरी कुस्ती स्पर्धा में वाशिम के पहेलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुन: वाशिम जिले का नाम चमकाते हुए विदर्भ केसरी व उपविदर्भ केसरी की गदा वाशिम जिले को दिलवाई । इसी प्रकार विदर्भ में वाशिम जिले को प्रथम क्रमांक पर ले जाकर ट्राफी भी प्राप्त की ।इसवर्ष भी गतवर्ष के ज्ञानेश्वर रामराव गादेकर विदर्भ केसरी और सुदर्शन दत्ता हरार उपविदर्भ केसरी तथा अर्जुन पांडुरंग गादेकर 70 किलो वजन गुट में विदर्भ चैम्पियन, कुमार गुट में तैय्यब पठान, 46 किलो वजन गुट में विदर्भ चैम्पियन तथा लड़कियों में आयुष्का पांडुरंग गादेकर ने 12 वर्ष की आयू में 63 किलो ओपन वजन गुट में इतिहास रचते हुए विदर्भ चैम्पियन का सम्मान प्राप्त किया । इन सभी पहेलवानों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर वाशिम जिले मंे ही नहीं तो विदर्भ मंे भी शुभेच्छाओं का वर्षांव हो रहा है । साथही वाशिम जिला तालीम संघ के अध्यक्ष सतीश विठठलराव वानखेडे, उपाध्यक्ष धनंजय राघोजी वानखेडे, सचिव प्रल्हाद गंगाराम आलणे, सहसचिव रुपेश रामदास चौधरी, कोषाध्यक्ष आशाबाई गंगाधर शिवणकर, सदस्य पुरोषत्तम तुपसांडे, सुनील व्यवहारे, अभिमान जाधव, आसिफ (बबलू) रफिक खान, शेषराव पट्टेबहादुर, रोहित वानखेडे, अशोक पेंढारकर, किरण मर्दाने, लक्ष्मण गजानन इंगोले, संजय भांदुर्गे, विनोद राऊत, आशिष काकडे, सागर आलणे, अनुप मानातकर, संतोष आलणे, सागर निवलकर, ऋषिकेश राऊत, कैलास बोरकर, महेबूब बेनिवाले, संतोष गोंडे, शाहरुख पठान आदि सभी ने शुभेच्छा दी।

 

Tags:    

Similar News