बरगी बाँध की गैलरी में भरा पानी मचा हड़कम्प, टल गया बड़ा हादसा सामने आई बड़ी लापरवाही

बरगी बाँध की गैलरी में भरा पानी मचा हड़कम्प, टल गया बड़ा हादसा सामने आई बड़ी लापरवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-02 08:53 GMT
बरगी बाँध की गैलरी में भरा पानी मचा हड़कम्प, टल गया बड़ा हादसा सामने आई बड़ी लापरवाही

जिम्मेदार काट रहे किनारा, कर्मचारियों की सूझबूझ से बची जान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध की गैलरी में गत दिवस अचानक पानी भर गया। जानकारी सामने आते ही मौके पर हड़कम्प मच गया। हालाँकि सजगता दिखाते हुए कर्मचारियों ने तत्काल विद्युत प्रवाह बंद किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद अगले दिन सुबह पंप लगाकर पानी निकाला गया। पानी भर जाने की वजह से गैलरी अंदर रखी मशीनें व केबल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि यदि समय रहते विद्युत प्रवाह बंद नहीं किया जाता तो कई कर्मचारी करंट की चपेट में आ सकते थे। इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताया गया है कि पानी गत दिवस रात करीब 8 बजे भरा। लगभग 12 घंटे तक ऐसे ही हालात रहे। अगले दिन सुबह 8 बजे राहत कार्य शुरू हुआ। सबमर्सिबल की मदद से पानी निकाला गया। तब जाकर गैलरी खाली हुई। 
सामग्री हो गई गीली 
जानकारी के मुताबिक गैलरी में लगी 75, 80 हॉर्स पावर की मोटर तथा पूरा इलेक्ट्रिकल केबल सिस्टम पानी में डूबने की वजह से गीला हो गया है, जिन्हें डेढ़ हजार वाट की हैलोजन लगाकर लगातार सुखाया जा रहा है। बाद में टेस्टिंग करने से यह पता चलेगा कि कौन सी मोटर खराब हुई है और कौन सी केबल जली है। सूत्रों की मानें  तो एक मोटर का बाजार मूल्य लगभग पाँच लाख रुपए है तथा इसका इलेक्ट्रिकल केबल सिस्टम भी बहुत महँगा आता है। अगर सब कुछ खराब हो गया तो विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लग सकती है।
ऐसे हुआ हादसा 
 कर्मचारी गैलरी के अंदर सामान्य दिनों की तरह काम कर रहे थे, तभी अचानक एचआरसी केबल जल गई। स्टार्टर में खराबी आ जाने के कारण बिजली के 2 फेस जाने लगे, अचानक से विद्युत प्रवाह बंद हो गया और वहाँ मौजूद कर्मचारी घबरा गया। वह बाहर जनरेटर रूम की तरफ भागा। इस दौरान चंद मिनट में ही गैलरी पानी से लबालब भर गई। कर्मचारियों ने सूझबूझ से ऊपर ट्रांसफार्मर से मेन स्विच गिराकर विद्युत प्रवाह बंद किया और कई कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बच गए।
इनका कहना है
बरगी बाँध की गैलरी डूबने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। यह हादसा कैसे हुए इसकी जाँच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हेमंत मौर्या, मुख्य अभियंता, विद्युत यांत्रिक नर्मदा भवन, भोपाल
 

Tags:    

Similar News