नप चुनाव के लिए महिला आरक्षण घोषित

शेगांव नप चुनाव के लिए महिला आरक्षण घोषित

Tejinder Singh
Update: 2022-06-15 13:38 GMT
नप चुनाव के लिए महिला आरक्षण घोषित

डिजिटल डेस्क, शेगांव. नगर पालिका के आगामी चुनाव के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए आरक्षण ड्रा घोषित किया गया। १३ जून को नप के सभागृह में सुबह साढ़े ११ बजे रोजगार गारंट, उपजिलाधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी, अनिल माचोड एवं मुख्याधिकारी जयश्री काटकर बोराडे की उपस्थिति में महिला आरक्षित सीट के लिए अक्रम खान एवं आरव प्रकाश वानखडे छह साल इस बालक के हाथ से ईश्वर चिठ्ठी व्दारा आरक्षण ड्रा निकाला गया। नगर पालिका के कुल १५ प्रभागों के ३० नप सदस्यों में से महिलाओं के ५० प्रतिशत आरक्षण के तौर पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखने के चार प्रभागो में प्रभाग क्र. १ एवं १५ अनु. जाति महिला ऐसे दो प्रभाग क्र. ४ एवं ७ अनु. जनजाति एक, तो शेष बचे हुए सभी साधारण महिला के लिए १२ ऐसे कुल १५ सीट यह महिला के लिए आरक्षित रखे गए हैं तथा प्र. क्र. ४ एवं ७ अनु. जाति महिला-पुरूष दो सीट आरक्षित रखे गए हैं। उसी तरह १३ सीट यह आरक्षित रखे गए हैं। नगर पालिका सार्वत्रिक चुनाव के लिए १३ जून को आरक्षण ड्रा निकालाकर उसी तौर से १५ से २१ जून इस अवधि में आपत्ति एवं सूचना दर्ज करते आएगें। ऐसी घोषणा पीठासीन अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी अनिल माचोड ने इस समय की। इस अवसर पर मुख्याधिकारी, नप कर्मचारी तथा राजकीय नेता एवं पूर्व नगरसेवक उपस्थित थें।

Tags:    

Similar News