गोरेवाड़ा से दिल्ली भेजे 2 बाघ - 2 भालू, दिल्ली से लाए जा रहे हिरण और सांबर

जू में रौनक गोरेवाड़ा से दिल्ली भेजे 2 बाघ - 2 भालू, दिल्ली से लाए जा रहे हिरण और सांबर

Tejinder Singh
Update: 2021-10-03 10:59 GMT
गोरेवाड़ा से दिल्ली भेजे 2 बाघ - 2 भालू, दिल्ली से लाए जा रहे हिरण और सांबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र से 2 मादा बाघिन व दो भालू (एक नर व एक मादा) को दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में भेजा गया है। वहीं, यहां से जल्द ही गोरेवाड़ा के लिए कुछ हिरण व सांबर लाए जाएंगे। दिल्ली चिड़ियाघर व गोरेवाड़ा के बीच यह करार कई महीने पहले हुआ था। शनिवार को डॉ. अभिजीत भवल पशु वैद्यकीय अधिकारी को उक्त वन्यजीवों को सौंपा गया है। वहीं, वहां से वन्यजीवों को लाने के लिए गोरेवाड़ा से डॉ. मयूर पावशे को भेजा गया है।

प्रजनन बढ़ाने के लिए अदला-बदली

गोरेवाड़ा में इन दिनों 12 बाघ हैं। भालू की संख्या भी ज्यादा है, लेकिन यहां शाकाहारी वन्यजीवों की कमी बनी है। ऐसे में यहां के बाघ व भालू को दिल्ली चिड़ियाघर में भेजा जाने वाला था।  बदले में गोरेवाड़ा को हिरण, काले हिरण, सांबर, बंगाल लोमड़ी, सियार आदि वन्यजीव मिलने वाले हैं। गोरेवाड़ा में जल्दी ही इंडियन सफारी में इंडियन वॉकिंग ट्रेल शुरू होने वाली है। ऐसे में यहां चिड़ियाघर की तरह पिंजरे में वन्यजीवों को रखा जाएगा। अधिकारियों की मानें तो चिड़ियाघरों में जानवरों की अदला-बदली की जाती है, ताकि इससे इनका प्रजनन बढ़ सके।  

Tags:    

Similar News