पवई: शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Sanjana Namdev
Update: 2023-10-17 07:23 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान हो चुका है २१ अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन की कार्यवाही प्रारंभ हो जायेगी। १७ नवम्बर को पूरे प्रदेश के साथ पन्ना जिले की तीनो विधानसभाओ के लिए मतदान होगा। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन पुलिस द्वारा तैयारियां की जा रही है। लोग भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके इसको लेकर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत करने लोगो में विश्वास पैदा करने को लेकर आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले जाने हेतु संबधित थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

जिसमें पवई नगर के रेन्ज तिराहा से लेकर करही तिराहा तक पैदल फ्लैग मार्च पुलिस बल व वाहन के साथ किया गया। इसके अलावा संवेदनशील ग्राम कुम्हारी, रेहुंटा में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुये जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, होटल, ढाबा एवं लॉज को चेक किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने की समझाईश दी गई। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह, एसडीएम पवई भारती मिश्रा, तहसीलदार पवई प्रीति पंथी, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर, थाना प्रभारी पवई सुधीर कुमार बैगी एवं पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान बलवा ड्रिल सामग्री के शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News