पवई: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त भ्रमण, मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं

  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त भ्रमण
  • मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-10 11:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। रविवार को पवई क्षेत्र में भ्रमण कर लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर सुरेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के द्वारा किया गया। अधिकारियों ने संयुक्त भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखीं। इस मौके पर स्थानीय निवासियों व मतदाताओं से चर्चा कर निर्भीक व निडर होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर भी प्रशासन व पुलिस के मैदानी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पवई विधानसभा के कृष्णगढ के मतदान केनद्र क्रमांक २७०, २७१ व २७२ में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्थाओं के लिए कहा।

यह भी पढ़े -हिस्सा बांट के विवाद में माता-पिता एवं भाई के साथ मारपीट

इस दौरान केन्द्रों के कक्षों की स्थिति, प्रवेश व निकासी की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, रैम्प निर्माण इत्यादि का जायजा लेकर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बीएलओ व अन्य अधिकारियों से गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत तथा पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी ली और लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करवाने की समझाइश दी। इस दौरान पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, पवई एसडीएम श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार प्रीति पंथी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन नवयुवकों की दर्दनाक मौत

Tags:    

Similar News