कार्रवाई: शालेय पोषण आहार की कालाबाजारी, रैकेट का पर्दाफाश

माल सहित पकड़ाए आरोपी

Anita Peddulwar
Update: 2023-12-02 14:11 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शालेय पोषण आहार का संचय कर कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का सेवाग्राम व वर्धा पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 लाख 69 हजार 810 रुपए का माल जब्त किया गया।   गिरफ्तार आरोपियों में रामनगर एसटी डिपो परिसर निवासी किशोर नारायण तापड़िया (46), बोरगांव मेघे निवासी विनोद बबनराव भांगे (40), सावंगी मेघे के स्वस्तिक नगर निवासी शेख रहीम शेख करीम (46) व अकोला जिले के मूर्तिजापुर निवासी अंकित सतीश अग्रवाल शामिल है। 

मिली जानकारी के अनुसार सेवाग्राम पुलिस थाना अंतर्गत एमआईडीसी से आरोपी विनोद बबनराव भांगे एमएच 29 एटी 1102 क्रमांक के मालवाहक में 50 किलो एफसीआई का सील लगा हुआ चावल से भरे 50 बोरी वजन 25 क्विंटल कीमत 58 हजार 750 रुपए का माल ले जाते हुए पाया गया। उसे रोककर जांच करने पर रामनगर स्थित एसटी डिपो परिसर के किशोर नारायण तापड़िया (46) के गोडाउन से लाने की जानकारी दी। जिससे सेवाग्राम व वर्धा पुलिस ने शिक्षाधिकारी सचिन जगताप को बुलाकर गोडाउन में छापा मारा। उक्त समय प्रति 50 किलो वजन का एफसीआई का सील लगे हुए चावल से भरे 490 बोरे वजन 245 क्विंटल कीमत 5 लाख 75 हजार 750 रुपए, राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित ऐसा प्रिंट किए हुए 561 खाली बोरे कीमत 5610 रुपए, मटकी से भरी हुई 12 बोरी कीमत 21 हजार रुपए,  मिर्च पावड़र से भरे हुए 24 बोरी कीमत 48 हजार रुपए, हल्दी पावड़र 25 किलो कीमत 5 हजार, सोयाबीन तेल 57 पैकेट कीमत 5 हजार 7 रुपए व मालवाहक कुल 8 लाख 69 हजार 810 रुपए का माल जब्त किया। सभी आरोपियों के खिलाफ शिक्षाधिकारी सचिन जगताप की शिकायत पर धारा 379, 420, 468, 471, 34 भादवि उपधारा 3, 7 जीवनावश्यक वस्तू कानून 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई कर वर्धा जिले के कारंजा व हिंगणघाट स्थित गोडाउन भी संबंधित विभाग द्वारा सील किए गए। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर, थानेदार चंद्रशेखर चकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राहुल ईटकारे, सहायक फौजदार मारोती कातकर, पुलिस सिपाही हरिदास काकड, पुलिस सिपाही मंगेश झामरे, सचिन सोनटक्के, गजानन कठाणे, संजय लाडे, अभय इंगले, पवन झाडे चालक विलास लोहकरे ने की।

Tags:    

Similar News