बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2024: चार साल बाद हुआ बीसीसीआई का अवॉर्ड प्रोग्राम, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

  • चार साल बाद हुआ बीसीसीआई का अवॉर्ड प्रोग्राम
  • शुभमन, अश्विन, बुमराह और शमी को मिला अवॉर्ड
  • स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को मिले दो-दो अवॉर्ड

Shiv Pathak
Update: 2024-01-23 16:07 GMT

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आज (23 जनवरी) का दिन बेहद ही खास रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सालाना अवॉर्ड्स प्रोग्राम चार साल बाद आज हैदराबाद में आयोजित किया गया था। कोविड 19 महामारी की वजह से साल 2019 के बाद से यह अवॉर्ड प्रोग्राम नहीं हो पाया था। इसलिए पिछले चार सालों के लिए भारतीय मेन्स और वूमेंस टीम की खिलाड़ियों को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

इन मेन्स खिलाड़ियों को मिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

बीसीसीआई के इस अवॉर्ड फंक्शन में पिछले कैलेंडर ईयर में दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022-23 का अवॉर्ड किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021-22 का अवॉर्ड मिला है। वहीं अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2020-21 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019-20 चुना गया है।

इन वूमेन्स खिलाड़ियों को मिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

मेन्स खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई ने भारतीय वूमेन्स खिलाड़ियों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है। पिछले चार कैलेंडर ईयर के लिए दो महिला खिलाड़ियों को दो-दो बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। जहां भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2020-21 और क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021-22 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019-20 और क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022-23 का अवॉर्ड दिया गया है।  

इन मेन्स खिलाड़ियों को मिला बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू का अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2022-23: यशस्वी जायसवाल

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2021-22: श्रेयस अय्यर

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2020-21: अक्षर पटेल

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2019-20: मयंक अग्रवाल

इन वूमेन्स खिलाड़ियों को मिला बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू का अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2022-23: अमनजोत कौर

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2021-22: प्रिया पुनिया

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2020-21: शेफाली वर्मा

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू 2019-20: सब्बीनेनी मेघना

इन दिग्गजों को मिला सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: रवि शास्त्री

सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: फारूख इंजीनियर

Tags:    

Similar News