इन धाकड़ खिलाड़ियों की आईपीएल में हुई एंट्री, चोटिल खिलाड़ियों की जगह टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जौहर

आईपीएल 2023 इन धाकड़ खिलाड़ियों की आईपीएल में हुई एंट्री, चोटिल खिलाड़ियों की जगह टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जौहर

Shiv Pathak
Update: 2023-03-28 11:20 GMT
इन धाकड़ खिलाड़ियों की आईपीएल में हुई एंट्री, चोटिल खिलाड़ियों की जगह टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना जौहर
हाईलाइट
  • जॉनी बेयरस्टो की जगह बीबीएल स्टार मैथ्यू शॉर्ट की एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्व की सबसे बड़ी और मुश्किल टी-20 लीग आईपीएल का नया सीजन शुक्रवार 31 मार्च से शुरु हो रहा है। लेकिन आईपीएल का यह नया सीजन कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। मुंबई, चेन्नई और पंजाब जैसी कई टीमों के अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही चोटिल होकर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से कई अन्य धाकड़ खिलाड़ियों की लीग में एंट्री हुई है और वो दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। 

जेमीसन की जगह मगाला की हुई एंट्री

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने चोटिल जेमीसन की जगह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर सिसंडा मगाला को अपनी टीम में शामिल किया है। जेमीसन की तरह मगाला भी लगातार तेज गेंदें फेंकने और लंबे शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। 

कृष्णा की जगह संदीप शर्मा की वापसी

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आईपीएल के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है। संदीप मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन कृष्णा के चोटिल होने के बाद उन्हें दोबारा से लीग में अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला है। संदीप शर्मा ने आईपीएल में खेले 104 मैचों में 7.77 की इकॉनमी से 114 विकेट हासिल किए हैं। 

जैक्स की जगह ब्रेसवेल हुए शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी चोटिल इंग्लिस ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपनी टीम में शामिल किया है। माइकल ब्रेसवेल पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने वाले हैं। भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव रखने वाले ब्रेसवेल उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

जॉनी बेयरस्टो की जगह बीबीएल स्टार

पंजाब किंग्स की टीम ने भी चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। पंजाब ने विस्फोटक बल्लेबाज की जगह बीबीएल स्टार मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। शॉर्ट ने बीबीएल के पिछले सीजन में 458 रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए थे। शॉर्ट इस सीजन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे।  

कई खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट अभी बाकी

बता दें कि, आईपीएल के इस सीजन में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बहुत लंबी है। इसलिए अभी भी कई टीमों ने अपने चोटिल खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का एलान नही किया है। इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जाय रिचर्डसन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News