World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या भारत से, पाक का गेम ओवर

World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या भारत से, पाक का गेम ओवर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-04 09:23 GMT
World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या भारत से, पाक का गेम ओवर
हाईलाइट
  • इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
  • पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव
  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में

डिजिटल डेस्क। ICC वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद मेजबान इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड 27 साल बाद अपनी जगह बना पाई है। इससे पहले इंग्लैंड 1992 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी। इंग्लैंड के बाद अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम की रेस में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हैं। 

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव 
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की चौथी टीम के रूप में करीब-करीब न्यूजीलैंड का नाम तय है। क्योंकि पाकिस्तान की स्थिती कुछ ऐसी है की उसका सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव है। पाकिस्तान का आखिरी मैच 5 जुलाई को बांग्लादेश से है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश को 316+ रन से हराना होगा। अंक तालिका में न्यूजीलैंड के 11 अंक हैं, वहीं पाकिस्तान के 9 अंक हैं। पाकिस्तान अगर अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को हरा दे तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा। न्यूजीलैंड का रनरेट 0.175 है, वहीं पाकिस्तान का रनरेट फिलहाल -0.792 है। ऐसे में अपना रनरेट सुधारकर ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए उसे बांग्लादेश को 300+ रन से हराना होगा। बांग्लादेश के मौदूगा फॉर्म को देखते हुए, पाकिस्तान का ऐसा कुछ कर पाना लगभग असंभव ही है। 

इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ टॉप पर और भारत 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों का अभी 1-1 लीग मैच भी बाकी है। वहीं इंग्लैंड 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। अब अगर ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है , तो वो टॉप पर बरकरार रहेगी। अगर ऐसे हुआ तो 11 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हार जाए और भारत अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा दे तो 15 अंकों के साथ भारत टॉप पर पहुंच जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल होगा।

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को होगा। इसमें अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला चौथे नंबर की टीम से होगा। इसके बाद 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा।

ICC वर्ल्ड कप 2019- अंक तालिका

टीमें मैच  जीते हारे ड्रॉ मैच रद्द अंक नेट-रनरेट

ऑस्ट्रेलिया 

8 7 7 7 0 14 +1.000 

भारत 

8 6 1 0 1 13 +0.811
इंग्लैंड 9 6 3 0 0 12

+1.152

न्यूजीलैंड  9 5 3 0 1 11

+0.175

पाकिस्तान 8 4 3 0 1 9

-0.792

श्रीलंका 8 3 3 0 2 8

-0.934

बांग्लादेश 8 3 4 0 1 7

-0.195

साउथ अफ्रीका 8 2 5 0 1 5

-0.080

वेस्टइंडीज 8 1 6 0 1 3

-0.335

अफगानिस्तान 8 0 8 0 0 0

-1.418

 

Tags:    

Similar News