भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए, अय्यर-जडेजा ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

India vs New Zealand भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए, अय्यर-जडेजा ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-11-25 05:26 GMT
भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए, अय्यर-जडेजा ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
हाईलाइट
  • कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जा रहा है टेस्‍ट मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार सुबह पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस बीच मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल भारतीय पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर पहुंचे और टिम साउदी ने अटैक की शुरुआत की। 

बता दें कि, पिछली टेस्ट सीरीज में अश्विन (27) और जडेजा (14) ने विकेट अपने नाम किए, जिससे न्यूजीलैंड 3-0 से हार गया था। अगर पिच 2016 की तरह होगी, तो अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल तीनों को मौका देने की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 विकेट लिए थे।

आज टीम इंडिया ने 84 ओवर में 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। डेब्यू टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर नाबाद 75 और रवींद्र जडेजा नाबाद 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं।

नंबर-5 पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इंडिया का स्कोर 72 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन है।

भारत को तीसरा झटका पुजारा के रूप में लगा, जो कि 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहाणे और अय्यर ने मिलकर 70 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की। इसी बीच जैमीसन ने 35 रन बना चुके रहाणे को बोल्ड कर दिया।

शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 133 गेंदों पर 61 रन बनाए। लेकिन 52 रनों के साथ गिल क्लीन बोल्ड हो गए। जैमीसन ने न्यूजीलैंड को दूसरी कामयाबी दिलाई।

भारतीय टीम का पहला विकेट 7.5वें ओवर में गिरा था। मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। लंच तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। इस दौरान गिल-पुजारा क्रीज पर हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

Tags:    

Similar News