अब हैदराबाद में होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच

अब हैदराबाद में होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-27 12:44 GMT
अब हैदराबाद में होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को खेला जाने वाला टी-20 सीरीज का पहला मैच अब मुंबई में नहीं होगा। इसे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को हैदराबाद की जगह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ने 21 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की थी। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की टी-20 टीम में वापसी हुई है जबकि क्रुणाल पंड्या को टीम से बाहर बैठाया गया है। एक साइड स्ट्रेन और हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे से भुवनेश्वर को वापस लौटना पड़ा था।

T20I स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

T-20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी-20 इंटरनेशनल 6 दिसंबर (शुक्रवार) को शाम 7 बजे हैदरा में है
दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 8 दिसंबर (रविवार) को तिरुवनंतपुरम में शाम 7 बजे है
तीसरा टी-20 इंटरनेशनल 11 दिसंबर (बुधवार) को मुंबई में शाम 7 बजे है

 

 

Tags:    

Similar News