Ind Vs WI 2nd ODI : विंडीज को मिला 280 रनों का टारगेट , कोहली ने जड़ा शतक, अय्यर का अर्धशतक

Ind Vs WI 2nd ODI : विंडीज को मिला 280 रनों का टारगेट , कोहली ने जड़ा शतक, अय्यर का अर्धशतक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-11 15:32 GMT
Ind Vs WI 2nd ODI : विंडीज को मिला 280 रनों का टारगेट , कोहली ने जड़ा शतक, अय्यर का अर्धशतक
हाईलाइट
  • भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
  • कप्तान विराट कोहली ने करियर का 55वां अर्धशतक लगाया
  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। कोहली ने 120 रनों की पारी खेलते हुए करियर का 42वां शतक लगाया। वेस्ट इंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट को 3, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शेल्डन कॉटेल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 72 रनों की पार्टनरशिप की और स्कोर को 15.3 ओवर में 76 रन पर पहुंचाया। इस पार्टनरशिप को रोहित शर्मा (18) को आउट कर रोस्टन चेज ने तोड़ा। रोहित के आउट होने के बाद विराट का साथ देने ऋषभ पंत आए। हालांकि पंत इस मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कार्लोस ब्रैथवेट ने आउट किया। 

पंत के आउट होने के बाद श्रेयष अय्यर ने विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। इस दौरान कोहली ने अपना 42वां शतक भी पूरा किया। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया। जबकि अय्यर ने 49 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में कोहली आउट हो गए। उन्होंने 120 रन बनाए। 125 गेंदों पर खेली अपनी इस पारी में कोहली ने 14 चौके और 1 छक्का लगाया। कोहली विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अपनी पारी में 19वां रन बनाते ही उन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मियांदाद ने 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे। कोहली ने 34 पारियों में उन्हें पीछे छोड़ दिया।

इसके बाद अय्यर ने केदार जाधव के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और भारत के स्कोर को 250 रनों तक पहुंचा दिया। अय्यर (71) को आउट कर होल्डर ने भारत को 5वां झटका दिया। केदार जाधव 16 और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर आउट हुए। रविंद जडेजा 16* और मोहम्मद शमी 3* रन बनाकर नाबाद रहें। इस तरह भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट को 3, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला।

 

प्लेइंग XI:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।

Tags:    

Similar News