अजा एकादशी व्रत 2018: जानिए व्रत विधि, कथा और महत्व 

अजा एकादशी व्रत 2018: जानिए व्रत विधि, कथा और महत्व 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-04 10:25 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाद्रपद मास (भादों) के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि अजा एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है। इसे अन्नदा एकादशी भी कहते हैं। इस एकादशी के व्रत को करने से जीव के जन्म-जन्मांतरों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और भाग्य भी उदय हो जाता है। इस व्रत को करने से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दिन भगवान श्री हरी विष्णु जी के उपेन्द्र रुप की विधिवत पूजा की जाती है। इस बार अन्नदा या अजा एकादशी का व्रत 6 सितंबर 2018 को है, इसी दिन गोवत्स द्वादशी भी है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण को प्रिय गाय और बछड़ों का पूजन करना चाहिए तथा उन्हें गुड़ और हरी घास खिलानी चाहिए।

Similar News