नवरात्रि का आठवां दिन: आज करें मां महागौरी की पूजा, जानें क्यों कहा जाता है इन्हें आदि शक्ति 

नवरात्रि का आठवां दिन: आज करें मां महागौरी की पूजा, जानें क्यों कहा जाता है इन्हें आदि शक्ति 

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-23 10:54 GMT
नवरात्रि का आठवां दिन: आज करें मां महागौरी की पूजा, जानें क्यों कहा जाता है इन्हें आदि शक्ति 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। हालांकि इस वर्ष तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई। कई लोगों ने जहां शुक्रवार को अष्टमी मानकर मां महागौरी की पूजा की। वहीं कई ज्योतिषों ने महानवमी और दशहरा को एक ही दिन यानी कि आज शनिवार को होना बताया है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अष्‍टमी 23 अक्‍टूबर शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 57 मिनट से 24 की सुबह 6 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। 

बात करें नवमी तिथि की तो यह 24 अक्‍टूबर को 6 बजकर 59 मिनट से 25 की सुबह 7 बजकर 42 तक है। जबकि दशमी 25 की सुबह 7 बजकर 42 मिनट से 26 की सुबह 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। इस तरह सप्‍तमी का व्रत 23 अक्‍टूबर को, अष्‍टमी का व्रत 24 अक्‍टूबर को नवमी और दशहरा एक ही दिन यानी 25 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। वहीं कुछ स्‍थानों पर दशहरा 26 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा और देवी का विसर्जन भी इसी दिन होगा।

जानें कब मनाया जाएगा दशहरा? पूजा से होता है यह लाभ 

इसलिए है महागौर नाम
महागौरी को आदि शक्ति माना गया है। पुराणों के अनुसार 8 वर्ष की आयु में माता ने शिवजी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी। 8 वर्ष की आयु में तपस्या करने के कारण इनकी पूजा नवरात्र के 8वें दिन की जाती है। कहा जाता है कि, भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी जिससे इनका शरीर काला पड़ गया। तब देवी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने मां के शरीर पर गंगाजल डाला इससे देवी विद्युत के समान अत्यंत कांतिमान गौर वर्ण की हो गईं। तभी से इनका नाम गौरी पड़ा।

महागौरी का स्‍वरूप
महागौरी का वर्ण एकदम सफेद है। मां के सभी आभूषण और वस्‍त्र सफेद रंग के हैं। इनकी चार भुजाएं हैं, जिसमें ऊपर वाला दाहिना हाथ अभय मुद्रा है और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है। मां के ऊपर वाले बांए हाथ में डमरू और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा है। मां का वाहन वृषभ है इसीलिए उन्‍हें वृषारूढ़ा भी कहा जाता है। हालांकि मां सिंह की सवारी भी करती हैं।

इस माह में आने वाले हैं ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार

पूजा विधि 
- नवरात्रि के आठवें दिन सबसे पहले अष्‍टमी के दिन स्‍नान कर स्‍वच्‍छ वस्‍त्र पहनें। 
- इसके बाद लकड़ी की चौकी या घर के मंदिर में महागौरी की प्रतिमा या चित्र स्‍थापित करें।
- अब अपने हाथ में फूल लें और मां महागौरी का ध्‍यान करें।
- इसके बाद मां महागौरी की प्रतिमा के आगे दीपक चलाएं।
- इसके बाद मां को फल, फूल और नैवेद्य चढ़ाएं।
- अब मां की आरती उतारें और सभी को आरती दें।  
- इस दिन कन्‍या पूजन श्रेष्‍ठ माना जाता है, ऐसे में नौ कन्‍याओं और एक बालक को घर पर आमंत्रित करें, उन्‍हें खाना खिलाएं।
- अब उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और उन्‍हें विदा करें।
- यहां आमंत्रित कन्याओं और बाल को उपहार देना भी श्रेष्ठ होता है।

Tags:    

Similar News