अक्टूबर 2020: इस माह में आने वाले हैं ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार

October 2020: These important fasts and festivals coming in this month
अक्टूबर 2020: इस माह में आने वाले हैं ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार
अक्टूबर 2020: इस माह में आने वाले हैं ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर का महीना खत्म हो चुका है और आज से शुरू हो गया है अक्टूबर का महीना। जिसमें नवरात्रि से। लेकर कई कई बड़े और महत्वपूर्ण तीज-त्योहार मनाए जाएंगे। इस माह में दशहरा, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, परम एकादशी, महाराजा अग्रसेन जयंती, शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती, कोजागरी पूजा, प्रदोष व्रत, गणेश चतुर्थी और पापांकुशा एकादशी आने वाली है। 

देखा जाए तो यह पूरा महीना ही धार्मिक और मांगलिक गतिविधियों से भरा रहता है। जब व्रत और पूजन के साथ जश्न का संयोग देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं अक्टूबर माह में आने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहारों की तिथि और दिनों के बारे में...

17 अक्टूबर से शुरू होगी नवरात्रि, देखें किस देवी की किस दिन होगी पूजा

दिनांक

दिन

व्रत और त्यौहार

01/10/2020

गुरुवार

अश्विन अधिक पूर्णिमा

05/10/2020

सोमवार

संकष्टी चतुर्थी

13/10/2020

मंगलवार

परम एकादशी

14/10/2020

बुधवार

प्रदोष व्रत

15/10/2020  

गुरुवार

मासिक शिवरात्रि

16/10/2020

शुक्रवार

आश्विन अधिक अमावस्या

17/10/2020

शनिवार

नवरात्रि प्रारंभ  

21/10/2020

बुधवार

कल्प आरंभ

24/10/2020

शनिवार

दुर्गा अष्टमी और महानवमी

25/10/2020

रविवार  

दशहरा विजयादशमी

26/10/2020

सोमवार

दुर्गा विसर्जन

27/10/2020

मंगलवार

पापांकुशा एकादशी

28/10/2020

बुधवार  

प्रदोष व्रत

30/10/2020  

शुक्रवार

शरद पूर्णिमा व कोजागरी पूजा

31/10/2020

शनिवार

वाल्मीकि जयंती

 

 


 

Created On :   1 Oct 2020 5:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story