साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक

  • मेष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए लाभदायक सप्ताह, राजयोग का मिलेगा फायदा
  • कन्या, तुला समेत 7 राशियों को इस सप्ताह तिगुना लाभ
  • मकान व वाहन खरीदने की इच्छा होगी पूरी, शुक्र और बुध गोचर से होगा फायदा

मेष लग्नराशि (Aries): ॐ इस सप्ताह चल रही समस्याओं का समाधान प्राप्त हो सकता है। प्रेम-संबंधों से जुड़े पहलुओं में आपको सफलता मिल सकती है। व्यापारी वर्ग के जातकों को अपने व्यापार से अच्छी मात्रा में लाभ प्राप्त हो सकता है। यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है। स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी तकलीफ बनी रह सकती है। अचानक धन लाभ की स्थितियाँ सामने आ सकती हैं।

वृषभ लग्नराशि (Taurus): ॐ इस सप्ताह आपकी चल रही उलझनों में कमी दिखाई देगी। रुके तथा अटके कार्यों को गति मिलेगी। स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा, हालांकि कमर दर्द की शिकायत हो सकती है। विदेश यात्रा की योजना बन सकती है। संतान के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों में राहत महसूस कर सकते हैं। व्यावसायिक धन लाभ प्राप्त होने के अच्छे आसार हैं।

मिथुन लग्नराशि (Gemini):

ॐ इस सप्ताह नौकरी-पेशा वर्ग के जातकों को कार्यस्थल तथा निजी जीवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रेम-संबंधों को लेकर स्थितियाँ अच्छी हो सकती हैं तथा जातकों के इन रिश्तों को विवाह की मंजूरी मिल सकती है। धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं। संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपने क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी।

कर्क लग्नराशि (Cancer): ॐ इस सप्ताह किसी पुरानी समस्या में राहत मिल सकती है। जमीन-जायदाद तथा मकान से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। माता से लाभ तथा सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते आप अपनी साज-सज्जा पर अधिक व्यय कर सकते हैं तथा घर के लिए कुछ सामान की खरीदारी कर सकते हैं। जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।

सिंह लग्नराशि (Leo): ॐ इस सप्ताह आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा अपने पराक्रम के सहारे सभी कार्य पूर्ण करेंगे। अटका हुआ धन मिलने की संभावना रहेगी। भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है। सुखों में वृद्धि होगी तथा आप अपने रहन-सहन पर अधिक ध्यान देंगे।

कन्या लग्नराशि (Virgo): ॐ इस सप्ताह धन लाभ के लिहाज से समय अच्छा व्यतीत होगा। कई कार्यों से धन प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जीवन के लिए यह हफ्ता बहुत अच्छा रह सकता है। व्यापारिक लोगों को लाभ मिल सकता है तथा अपने व्यापार में नए कार्य शामिल कर सकते हैं। पढ़ाई कर रहे जातकों को कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि के अच्छे योग हैं।

तुला लग्नराशि (Libra): ॐ इस सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरी तथा व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं। पुरानी चल रही कोई बीमारी ठीक होती नजर आएगी। इस हफ्ते आप अपने लिए कपड़े तथा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी पर खर्च कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव में वृद्धि हो सकती है। आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी के अवसर बन सकते हैं।

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio): ॐ इस सप्ताह धन की स्थिति अच्छी बन सकती है। यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है। नए लोगों से संपर्क हो सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं। व्यापारिक तथा नौकरी-पेशा वर्ग के जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई जरूरी निर्णय ले सकते हैं। हफ्ते के मध्य से आप अपने भीतर एक नई अनुभूति महसूस करेंगे।

धनु लग्नराशि (Sagittarius): ॐ इस सप्ताह आपके मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। भाग्य के सहयोग से आपके कार्य पूर्ण होते रहेंगे। नौकरी तथा व्यापार की तलाश में भटक रहे जातकों को सफलता प्राप्त हो सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों को धन लाभ के योग हैं। पढ़ाई कर रहे जातकों को अच्छे समाचार मिल सकते हैं। मां तथा मकान से संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है।

मकर लग्नराशि (Capricorn): ॐ यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए अच्छा व्यतीत हो सकता है। आय के नए स्रोत उभर कर सामने आ सकते हैं। धार्मिक कार्य तथा तंत्र-मंत्र में झुकाव बढ़ सकता है। नए लोगों के साथ संपर्क बढ़ सकते हैं, जो लाभदायक रहेंगे। संतान के प्रति प्रेम बढ़ सकता है तथा उनके द्वारा सहयोग मिल सकता है। नसों से संबंधित किसी बीमारी से परेशान रह सकते हैं। सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं।

कुंभ लग्नराशि (Aquarius): ॐ इस सप्ताह भाग्य आपका पूरा सहयोग करेगा। नौकरी कर रहे जातकों को लाभ की प्राप्ति हो सकती है तथा कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। घर की साज-सज्जा के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं। भाइयों के साथ मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है। पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए हफ्ता अच्छा व्यतीत होगा।

मीन लग्नराशि (Pisces): ॐ यह सप्ताह पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए राहत देने वाला हो सकता है। पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ मिल सकता है। पुरानी बीमारी में राहत मिल सकती है। हफ्ते के मध्य भाग से आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। एक नई सोच के साथ सभी कार्यों में आगे बढ़ सकते हैं। पुरानी चल रही समस्याओं का समाधान मिलने लगेगा।


साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।


Kalashanti Jyotish (कलाशांति ज्योतिष)

Call: - +91-6261231618

kalashantijyotish@gmail.com

http://www.kalashantijyotish.com

Created On :   9 Dec 2025 12:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story