शत्रुओं का नाश विवाह में बाधा, इस विधि मंत्रों से करें शक्ति पूजा

शत्रुओं का नाश विवाह में बाधा, इस विधि मंत्रों से करें शक्ति पूजा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-19 03:00 GMT
शत्रुओं का नाश विवाह में बाधा, इस विधि मंत्रों से करें शक्ति पूजा

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आमतौर पर हर इंसान की कोई न कोई कामना होती है जो पूरी नही हो पाती। ऐसे अनेक काम होते हैं जो प्रयास करने के बाद भी अधूरे रह जाते हैं। ऐसे में कुछ खास उपाय हैं, जिन्हें यदि आप गुप्त या माघी नवरात्र के दौरान करते हैं तो निश्चित ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और विभिन्न तरह की कठिनाईयों से छुटकारा मिलेगा। मां शक्ति की कृपा आप पर होगी और जीवन में सभी सुखों का भोग आप प्राप्त कर सकेंगे।

 

विवाह में बाधा

विवाह में बाधा आम बात है कई बार अच्छे रिश्ते मिलने के बाद भी बात नही बन पाती। यदि सचमुच ऐसा है तो नौ दिनों तक माता शक्ति को पीले फूलों की माला अर्पित करें। उनसे प्रार्थना करें कि आपकी समस्या दूर हो जाए साथ ही इस मंत्र का जाप करें...


कात्यायनी महामाये
महायोगिनयधीश्वरी नन्दगोपसुतं देवी 
पति में कुकू ते नम:

 

संतान के लिए

नन्दगोपगृह जाता यशोदागर्भ सम्भवा 
ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिन

इस मंत्र का जाप करते हुए पान के ऐसे पत्ते पूजा में अर्पित करें जो खंडित ना हों अर्थात कहीं से भी टूटे हुए ना हों। 


नौकरी  के लिए 

सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: 
मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय:

बताशे और लौंग रखकर मां की आराधना पूरे नौ दिनों तक करें और प्रत्येक बार अपनी प्रार्थना मां शक्ति के समक्ष रखकर उनसे कहें कि वे आपके कष्टों का जल्दी निदान करें।

 

मुकदमा या कर्ज से मुक्ति के लिए 

ऊं दुं दुर्गाय नम: 
एवं ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे

पूरे नौ दिनों तक पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करें। माता के समक्ष गुग्गल की सुगंध वाला धूप जलाएं। अखंड ज्योत जलाकर देवी के सामने प्रार्थना करें कि वे आपके शत्रुओं का नाश करें। ऐसे करने से निश्चित ही आपको लाभ होगा। यह नवरात्रि गुप्त साधना के लिए ही है अतः यदि आप विधि विधान से पूजा करते हैं तो अापके सभी संकट भी दूर हाे सकते हैं।

Similar News