कृष्णमयी हुए विदेशी भक्त, तस्वीरों में देखें मंदिरों का खूबसूरत नजारा

कृष्णमयी हुए विदेशी भक्त, तस्वीरों में देखें मंदिरों का खूबसूरत नजारा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-16 03:06 GMT
कृष्णमयी हुए विदेशी भक्त, तस्वीरों में देखें मंदिरों का खूबसूरत नजारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृष्ण जन्म का उत्सव देश की राजधानी से लेकर अंतिम छोर तक रहा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, आसम सहित हर ओर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। हर एक कृष्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। जैसे ही आधीरात को कन्हैया का जन्म हुआ माहौल एक बार फिर कृष्णमयी हो गया। 

भजनों के साथ कृष्णमय भक्त
वहीं इस्काॅन मंदिर में भी विदेशी भक्तों ने अपने अनोखे भजनों के साथ सभी को लुभा लिया। परंपरागत तरीके से यहां भी जन्माष्टमी मनाई गई। अनेक मंदिरों में छोटे बच्चे कन्हैया के बाल रूप में नजर आए।  

कान्हा का अनोखा श्रंगार
कान्हा के श्रंगार के लिए विदेशों से फूल भी मंगाए गए। धेनू के अभिषेक के बाद मंत्रोच्चार किया गया व प्रसाद के रूप में खीर बांटी गई। कृष्ण जन्म की झांकियों में आजादी के नजारे भी नजर आए। कान्हा का श्रंगार कुछ स्थानों पर तिरंगे के रूप में ही किया गया। 

तिथि में रहा फेर
इस बार तिथि में फेर के चलते कृष्ण जन्म पर विशेष तिथि का आगमन रहा। तीन दिनों तक उत्सव के माहौल देखने मिला, लेकिन पूरे देश में 15 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई गई। 
 

Similar News