कुंडली और जीवन में सूर्य ग्रह निभाता है अहम भूमिका, जानिए इसके कुछ उपाय

कुंडली और जीवन में सूर्य ग्रह निभाता है अहम भूमिका, जानिए इसके कुछ उपाय

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-06 08:09 GMT

 

डिजिटल डेस्क । अगर सूर्य नीच स्थान पर है और सूर्य ग्रह के कारण आपके जीवन में कुछ उथल-पुथल हो रही है तो आप कुछ आसान से उपाय अपना सकते हैं। वैसे सूर्य को कुंडली में उपस्थित सभी ग्रहों का स्वामी कहा जाता है। ज्योतिष में सूर्य ही सभी नौ ग्रहों का प्रधान होता है। आइए जानते है कि आपकी कुंडली और जीवन में सूर्य क्या भूमिका निभाता है? मान्यता है कि अगर कुंडली में सूर्य सही और फलदायक स्थिति में है तो बहुत शुभ होता है और दूसरे ग्रह भी इसी के अनुरूप फल देते हैं, लेकिन जिस तरह घर के मुखिया के कमजोर होने पर घर की स्थिति भी कमजोर होती है उसी तरह कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर अन्य ग्रह भी अच्छे फल नहीं देते। 

 

Similar News