एक ऐसी ध्वनि जो आपके सपनों को पूरा कर सकती है

एक ऐसी ध्वनि जो आपके सपनों को पूरा कर सकती है

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-17 10:21 GMT

 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हमने अपने पिछले दो एपिसोड में "ओम" और "आरा कारा" जैसी ध्वनियों के बारे में बात की थी। "ओम" की ध्वनि क्या है, उसका क्या महत्व है। साथ ही आरा कारा क्या है, इसके सकारात्मक प्रभाव कैसे प्राप्त होंगे। उसी प्रकार आज हम आपको एक और ध्वनि के बारे में बताएंगे, ऐसी ध्वनि जो आपके सपनों को साकार करेगी, आपके घर का सपना, आपकी कार का सपना, आपका हर सपना इस ध्वनि से पूरा हो जाएगा। ये ध्वनि है "आ.." की ध्वनि।

कैसे करें इस ध्वनि का उच्चारण ?

सबसे पहले आप एक पवित्र जगह पर बैठ जाएं और अपनी बॉडी के मूलाधार चक्र पर कॉन्संट्रेट करते हुए इस ध्वनि का उच्चारण करें।

इस ध्वनि के उच्चारण के साथ ही धीरे-धीरे अपना अपना ध्यान ऊपर की तरफ स्वाधिष्ठान चक्र (इसे सेक्स चक्र भी कहते हैं) की तरफ लेकर जाएं।

ध्वनि का उच्चारण करते हुए ही थोड़ा और ऊपर मणिपुर चक्र की तरफ अपना ध्यान लगाइये। 

इसके बाद बारी आती है हार्ट चक्र की। अब धीरे-धीरे कॉन्संट्रेशन को थोड़ा और ऊपर लाते हुए हार्ट चक्र तक लाएं। 

हार्ट चक्र के बाद कॉन्संट्रेशन को थ्रोट चक्र पर लाइये।

इसके बाद अंत में आता है थर्ड आई चक्र, इसपर कॉन्संट्रेशन लाइये और यहां आकर आप जो भी चीज मेनिफेस्ट करना चाहते हैं या पाना चाहते हैं उसे विज्युलाइज कीजिए।

जैसे आप कार चाहते हैं, मकान चाहते है, यह सब इमेजिन कीजिए

इसके बाद इस पर कंसंट्रेट कर डेढ़ मिनट तक विज्युलाइज कर उस इमेजिनेशन को इस में छोड़ दें।

इस ध्वनि के साथ ही ये दोहराइये I BELIVE IN THIS, I MUST HAVE IT, I WILL NOT ACCEPT "NO", I WANT THIS, I CAN"T LIVE WITHOUT THIS,  मैं ये चाहता हूं और मुझे ये चाहिए। ऐसा कहते हुए अपने उस सपने को हाथ लगाइए, उसे महसूस कीजिए, सारे सेंस के साथ उस सपने को एंजॉय कीजिए और "आ" की ध्वनि के साथ उसे जाने दीजिए।

Similar News