दुनिया में सबसे ऊंचा होगा 'कान्हा' का ये मंदिर, 700 करोड़ होगी लागत

दुनिया में सबसे ऊंचा होगा 'कान्हा' का ये मंदिर, 700 करोड़ होगी लागत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-15 06:22 GMT
दुनिया में सबसे ऊंचा होगा 'कान्हा' का ये मंदिर, 700 करोड़ होगी लागत

डिजिटल डेस्क,मथुरा। कन्हैया की नगरी में अब एक ऐसा मंदिर है जिसे दुनिया में सबसे ऊंचा माना जा रहा है। इसे चंद्रोदय मंदिर के नाम से जाना जाएगा। इसकी डिजाइन अमेरिकन इंजीनियर्स की मदद से तैयार की गई है। यह जितना ऊंचा होगा उतना ही हाइटेक भी। 700 फीट ऊंचे मंदिर में 70 मंजिलें होंगी साथ ही हाईस्पीड लिफ्ट भी लगाई जाएगी।  

2022 तक पूरा होगा
इस भव्य मंदिर को इस्कॉन सोसाइटी द्वारा बनवाया जा रहा है। मंदिर का स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग इस्कॉन सोसाइटी ने अमेरिका की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कंपनी थॉर्नटन टोमासेटी से कराई है। इसकी नींव 55 मीटर जमीन में गहरी होगी और बेस 12 मीटर ऊंचा। कहा जा रहा है कि इतना हाइटेक मंदिर साल 2022 तक ही पूरा पाएगा। 
 
30 एकड़ जमीन 
श्रीकृष्ण को समर्पित यह मंदिर 30 एकड़ जमीन में होगा।मंदिर चारों तरफ से जंगल से कवर्ड  रहेगा और पूरी तरह से भूकंप रोधी होगा। यहां कुल मिलाकर 12 वन होंगे जिनमें खजूर के वनए वट वृक्ष वनए तुलसी का वन और निधिवन आदि होंगे। इसके निर्माण में करीब 700 करोड़ की लागत आएगी। 

Similar News