CBSE Board 12th का रिजल्ट जारी, हंसिका और करिश्मा ने किया टॉप

CBSE Board 12th का रिजल्ट जारी, हंसिका और करिश्मा ने किया टॉप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-02 07:11 GMT
CBSE Board 12th का रिजल्ट जारी, हंसिका और करिश्मा ने किया टॉप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चैक कर सकते हैं।  रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट का जारी किया गया है। सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है।  इस साल कुल 31 लाख बच्चों ने एग्जाम दिया था। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थी। इस बार छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा। दो छात्राओं डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 अंक लाकर पूरे देश में संयुक्त रूप से टॉप किया है। दूसरे स्थान पर तीन छात्राओं ने एक साथ टॉप किया है। इसमें हरियाणा की भाव्या, ऋषिकेश की गौरंगी चावला और रायबरेली की ऐश्वर्या ने 498 अंक लाकर टॉप किया है। तीसरे स्थान पर 18 बच्चों पास हुए है। इसमें 11 लड़कियां हैं। 

28 दिन के अंदर रिजल्ट

इस बार 28 दिन के अंदर रिजल्ट जारी किया गया है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। चार अप्रैल को आखिरी परीक्षा हुई थी। परीक्षा देश में 4,974 सेंटर पर आयोजित की गई थी। इस बार 83.2 फीसदी छात्र 12वीं की परीक्षा में पास हुए है।

त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे

सबसे ज्यादा छात्र 98.4 फीसदी त्रिवेंद्रम रीजन के पास हुए हैं। चेन्नई रीजन दूसरे नंबर पर है, यहां 92.93 फीसदी छात्र पास हुए। तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन रहा, यहां से 91.78 फीसदी बच्चे पास हुए। 

ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/  पर जाए।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे।
  • पेज ओपन होने पर अपना रोल नंबर सबमिट करे।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 
     
Tags:    

Similar News