Education: अब NCERT सभी चैनलों पर दिखाए जाएंगे कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए कंटेंट प्रोग्राम

Education: अब NCERT सभी चैनलों पर दिखाए जाएंगे कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए कंटेंट प्रोग्राम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-09 16:50 GMT
Education: अब NCERT सभी चैनलों पर दिखाए जाएंगे कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए कंटेंट प्रोग्राम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई-शिक्षा को और ज्यादा रचनात्मक बनाने के लिए NCERT और रोटरी इंडिया ने एक समझौता किया है। NCERT के सभी टीवी चैनलों पर कक्षा 1 से 12 के लिए प्रसारित होने वाली ई-शिक्षण सामग्री के लिए इस समझौता ज्ञापन पर डिजिटल हस्ताक्षर किए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह जानकर बड़ी प्रसन्नता महसूस हो रही है कि विद्या दान 2.0 के अंतर्गत रोटरी इंटरनेशनल कक्षा 1 से 12 के सभी विषयों के लिए NCERT को हिंदी भाषा में ई-कंटेंट उपलब्ध कराएगा। यह सामग्री उच्च श्रेणी की है और उच्च गुणवत्ता वाली है। इससे हमारे सभी बच्चों को बहुत फायदा पहुंचेगा।

निशंक ने कहा कि इसके साथ-साथ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही वयस्क साक्षरता मिशन में वह अपना संपूर्ण योगदान देगा। निशंक ने कहा कि हमने रेडियो और टीवी के माध्यम से अपने छात्रों तक पहुंचने का संकल्प लिया है जहां पर इंटरनेट या मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है और यह समझौता ज्ञापन उस दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।

NCERT और रोटरी इंडिया ह्यूमेनिटी फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर NCERT के निदेशक, प्रो. हृषिकेश सेनापति और NCERT के संयुक्त निदेशक, प्रो. अमरेन्द्र बेहरा और रोटरी इंडिया की ओर से, निदेशक, रोटरी इंडिया वाटर मिशन, रंजन ढींगरा ने हस्ताक्षर किए।

Tags:    

Similar News